प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घण्टे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को खराबे की सूचना देना जरूरी है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि पर्यवेक्षकों और बीमा कंपनियों को आदेश दिए है कि किसानों के खेतों में जाकर फसल खराबे का आंकलन करें. सरकार पूरी खराबे का 7 दिन में आंकलन करेगी.
Trending Photos
Jaipur News: उदयपुर संभाग में ओलावृष्टि से किसानों की फसले बर्बाद हो गई है. राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसलो को भारी नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घण्टे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को खराबे की सूचना देना जरूरी है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कृषि पर्यवेक्षकों और बीमा कंपनियों को आदेश दिए है कि किसानों के खेतों में जाकर फसल खराबे का आंकलन करें. सरकार पूरी खराबे का 7 दिन में आंकलन करेगी.
कृषि और कृषक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय 'कृषि महोत्सव- प्रदर्शनी एवं प्रशिक्षण' कार्यक्रम के पहले दिन लोकसभा अध्यक्ष श्री @ombirlakota जी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री श्री @KailashBaytu जी,
राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री @UdailalAnjana जी ने शिरकत की।
/1 pic.twitter.com/CmNpB4xCrw— Lalchand Kataria (@KatariaLalchand) January 24, 2023
वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत ओलावृष्टि,जलभराव के कारण बीमित फसल में नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Sikar Weather Update: सीकर का माइनस में पहुंचा पारा, 28 जनवरी को बारिश और ओले गिरने की चेतावनी
बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घण्टे के भीतर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को सूचना देना आवश्यक है. इसकी सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रोप इंश्योरेंस ऐप के माध्यम से दी जा सकती है. इसके अलावा प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं. खराबे की सूचना नहीं देने वाले किसान समय पर सूचना दर्ज कराएं ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा लाभ दिया जा सके.
• एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड जिले बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर टोल फ्री नंबर 18004196116
• एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर टोल फ्री नंबर 18002091111
• रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बांसवाड़ा, नागौर भरतपुर, जयपुर, पाली, प्रतापगढ़ टोल फ्री नंबर 18001024088
• फ्यूचर जनरली इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर टोल फ्री नंबर 1800266 4141
• बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा टोल फ्री नंबर 18002095959
• एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले जैसलमेर, सीकर एवं टोंक टोल फ्री नंबर 1800266 0700
• यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जिले बीकानेर,चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही टोल फ्री नंबर 18002005 142