Rajasthan News: एप के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई बिंदुओं को लेकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को अलर्ट भेजे जाएंगे.सड़क हादसों में प्रति वर्ष हजारों लोगो अपनी जान गंवाते हैं.
Trending Photos
Rajasthan News:राजधानी जयपुर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुगम यातायात को लेकर जयपुर पुलिस की ओर से नित नए नवाचार किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में बेहतर यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए जयपुर पुलिस और मेपल्स यानी मैप माय इंडिया के बीच एक MOU हुआ है.
इस एमओयू के तहत जयपुर पुलिस अब मैप माय इंडिया की एप्लीकेशन के जरिए जयपुर शहर में यातायात के सुगम संचालन को लेकर काम करेगी. एप के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कई बिंदुओं को लेकर सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को अलर्ट भेजे जाएंगे.
प्रदेश में तेज़ रफ़्तार से वाहन चलाने, ब्लैक स्पॉट्स और अवैध कट के चलते आए दिन दुर्घटनाएं देखने को मिलती है. सड़क हादसों में प्रति वर्ष हजारों लोगो अपनी जान गंवाते हैं. दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य और जाम की समस्या के निस्तारण के लिए जयपुर पुलिस मैप माय इंडिया एप के जरिए यातायात का सुगम संचालन करेगी.
इस एप्लीकेशन के जरिए अब आमजन रियल टाइम पर अपने गंतव्य पर पहुंच सकेंगे और एप्लीकेशन से वाहन चालकों को बेहतर यातायात की जानकारी त्वरित मिलेगी. एप्लीकेशन में गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सभी रूट की सुविधा अपलोड की गई है. एप में मार्ग में पड़ने वाले तमाम खतरनाक मोड़, दुर्घटना संभावित क्षेत्र, स्पीड लिमिट का डाटा भी अपलोड किया गया है.
जैसे ही कोई वाहन सड़क से गुजरेगा और बीच रास्ते में अगर कोई भी ब्लैक स्पॉट्स नजर आएगा तो यह एप्लीकेशन तुरंत इंडिकेशन देगी. जिसके चलते वाहन चालक सुरक्षित और धीमी गति से अपने वाहन का संचालन कर सकेंगे.
शहर में अगर कोई भी धरना प्रदर्शन चल रहा है और किसी जगह पर जाम है तो यह एप्लीकेशन वाहन चालकों को तुरंत अलर्ट का मैसेज देगी. ऐसे में वाहन चालक जाम की समस्या को देखते हुए दूसरे रूट से अपने वाहन का संचालन भी कर सकेंगे.
मेपल्स मैप माय इंडिया एप्लीकेशन के सहयोग से वाहन चालकों को एक अलर्ट मैसेज भी मिलेगा. वाहन चालक मिलने वाले अलर्ट से सतर्कता पूर्वक अपने वाहन का संचालन कर सकेंगे. मैप माय इंडिया एप्लीकेशन में सटीक नेवीगेशन की जानकारी डिजिटल मानचित्र के साथ अपलोड की गई है.
इतना ही नहीं मेपल्स मैप माय इंडिया एप में फोटो खींचकर सड़क और लोकेशन की जानकारी अपलोड की भी सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके लिए मेपल्स माय इंडिया एप में तमाम यातायात पुलिसकर्मी सूचना अपडेट कर सकेंगे. फील्ड में तैनात यातायात पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी वाहनों की पार्किंग, शहर में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान रूट का निर्धारण कर उसका डाटा भी अपलोड कर सकेंगे.
खास बात यह है कि उत्तर प्रदेश में मैप माय इंडिया एप के जरिए वाहनों का संचालन किया जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश यातायात पुलिस के सफल और सुगम संचालन के बाद अब जयपुर शहर में पहली बार इस तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.
मेपल्स मैप माय इंडिया एक स्वदेशी निर्मित एप्लीकेशन है. इस एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा जयपुर राइट्स प्ले स्टोर के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे. सटीक और सही नेविगेशन के जरिए तमाम वाहन चालक सही समय पर अपने घर और दफ्तर पर भी पहुंच सकेंगे. एप्लीकेशन के उपयोग से जहां सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी वहीं यातायात जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.
यह भी पढ़ें:प्री- मानसून के चलते प्रदेश में हो रही झमाझम बारिश,IMD ने किया येलो,ऑरेंज अलर्ट