Rajasthan News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फरमान जारी किया है कि अभी विभाग में तबादले नहीं किए जाएंगे, क्योंकि कुछ ही दिनों में बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली है. ऐसे में शिक्षकों का तबादला करने से छात्रों की परीक्षा व्यवस्था पर असर पड़ेगा.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को तबादलों पर लगी रोक को हटाने के फैसला जारी किया था, जिसके बाद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भी एक बड़ा फरमान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अभी तबादले नहीं होंगे. दरअसल, शिक्षा मंत्री ने विभाग में अभी तबादले पर रोक लगाने को लेकर जयपुर सचिवालय स्थित अपने चेंबर के बाहर एक नोटिस चिपकाया है, जिसके बाद से मुख्यमंत्री के फैसले से सालों से थर्ड ग्रेड शिक्षक सहित अन्य पदों के तबादलों का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की खुशी फिर से निराशा में बदल गई.
शिक्षा विभाग में अभी नहीं होंगे तबादले
बता दे कि राजस्थान की नवगठित सरकार ने 8 फरवरी को प्रदेश में तबादलों पर से बैन हटाने का आदेश जारी किया था, जिसके अनुसार, 10 से 20 फरवरी के बीच में तबादले किए जाने थे, लेकिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की ये खुशी ज्यादा देर तक टीकी नहीं. क्योंकि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने वर्तमान नें शिक्षकों का ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया है. बता दें कि शिक्षा विभाग के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए भी मंत्री मदन दिलावर का यह बयान जारी कर दिया गया है.
शिक्षा विभाग में नही होंगे तबादले
शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने कहा है कि शिक्षा विभाग में अभी तबादले नही होंगे। निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है इसलिए तबादले करना संभव नहीं है ।
तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा ,इसलिए छात्र हित में…
— Dept of Education, Rajasthan (@rajeduofficial) February 8, 2024
बोर्ड की परीक्षा के बाद होंगे तबादले
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि कुछ ही दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाले हैं. ऐसे में अभी शिक्षकों का तबादला कर पाना संभव नहीं है. ऐसा करने से छात्रों को परेशानी हो सकती है. साथ ही परीक्षा व्यवस्था में भी समस्या उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा पूर्ण होने के बाद ही इस पर विचार किया जा सकता है. ऐसे में कुछ लोगों का मानना है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद ही शिक्षा विभाग में तबादले होंगे.
ये भी पढ़ें- Pratapgarh: मासूम के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को 20 साल की जेल और जुर्माना