राजस्थान का चमत्कारी कुआं, सालों से सूखे कुएं में बहने लगी जलधारा, होता है कई बीमारियों का इलाज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1489821

राजस्थान का चमत्कारी कुआं, सालों से सूखे कुएं में बहने लगी जलधारा, होता है कई बीमारियों का इलाज

Rajasthan News: राजस्थान का एक चमत्कारिक कुआं इन दिनों पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है, सूखे कुएं में पानी की तेज जलधारा आने से लोग काफी प्रभावित हैं, यह कुआं भरतपुर जिले के गांव गादोली में स्थित है.

राजस्थान का चमत्कारी कुआं, सालों से सूखे कुएं में बहने लगी जलधारा, होता है कई बीमारियों का इलाज

Rajasthan News: पूरे राजस्थान में भरतपुर जिले का एक कुआं चर्चा का विषय बना हुआ है, दरअसल सालों से सूखे इस कुएं में अचानक पानी की तेज धारा निकलने से लोग हैरान हैं, कोई इसे रहस्य बता रहा है तो कोई कुदरत का करिश्मा.

यह कुआं नइबई तहसील में स्थित गांव गादोली में है, सबसे खास बात यह है कि इसके पानी से शरीर के दर्द से राहत मिलती है, साथ अन्य बीमारियों का भी निदान इस कुएं के पानी से हो रहा है, लोगों के लिए अब ये कुआं जन आस्था का केंद्र बनता जा रहा है, 

राजस्थान के भरतपुर जिले के नइबई तहसील में स्थित गांव गादोली में लोगों का तांता लगा हुआ है, जो भी सुन रहा है वो शख्स इस खुदरती करिश्मे को देखना चाहता है, अब उदयपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर में इस कुएं के रहस्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है, राजस्थान के हर एक शख्स के अंदर इस कौतुहल को देखने की उत्सुक्ता बढ़ रही है.

कुएं के पानी की बढ़ी मांग
जैसे ही लोगों को पता चला कि भरतपुर जिले गादोली गांव के कुएं में पानी निकला है, और उस पानी से शरीर की कई बीमारियां भी दूर हो रही है तो लोगों में कुएं से पानी लेने की होड़ मच गई है, दूर-दूर से लोग इस कुएं से पानी लेने आ रहे हैं, 

स्थानीय लोगों की मानें तो कई सालों से कुआं सूखा पड़ा था. लोग इसे बंद करके इसमें कचरा फेंकते थे. लेकिन जब सूखे कुएं में पानी आया तो लोग इसे ईश्वर की असीम कृपा मान रहे हैं, क्योंकि सूखे कुएं में पानी का आना किसी वरदान से कम नहीं है, बता दें कि कुएं के पास एक प्राचीन मंदिर भी है, लोग इस मंदिर में पूजा-पाठ करते हैं.

मंदिर में भजन कीर्तन का हुआ आयोजन
भरतपुर के इस चमत्कारिक कुएं में जैसे पानी आया तो लोग मंदिर में भजन-कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया. पानी आने कि खुशी में भंडारे का भी आयोजन बीते दिन किया गया है. बता दें की कुआं जिस जगह पर वहां का वॉटर लेवल 150 फूट है, ऐसे में कुएं की उपरी सतह पर भारी मात्रा में पानी का आना किसी रहस्य और दैवीकृपा से कम नहीं है.

 

Trending news