सीपी जोशी के आभार सभा में सतीश पूनिया ने जताया PM का आभार, कहा 2023 में बनेगी BJP की सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1629462

सीपी जोशी के आभार सभा में सतीश पूनिया ने जताया PM का आभार, कहा 2023 में बनेगी BJP की सरकार

Jaipur news: निवर्तमान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सोमवार को कार्यकर्ताओं को मंच से किया मोदी जी की स्टाइल में नमन. पूनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.और कहा 2023 में प्रचंड बहुमत की भाजपा की सरकार बनाएंगे.

सीपी जोशी के आभार सभा में सतीश पूनिया ने जताया PM का आभार, कहा 2023 में बनेगी BJP की सरकार

Jaipur news: बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के आभार सभा में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सोमवार को कार्यकर्ताओं को मंच से दण्डवत प्रणाम किया. पूनिया ने कहा कि आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्टाइल में दंडवत प्रणाम करता हूं, पूनिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया. तथा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को सहयोग का भरोसा दिया.

आलाकमान का आभार-पूनिया
पूनियां ने कहा कि मैं भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं कि मेरे जैसे सामान्य किसान परिवार में जन्मे एक छोटे से कार्यकर्ता को इतने बड़े मुकाम तक पहुंचाया. सवा 3 वर्षों में आप सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जो मुझे आशीर्वाद दिया तो आपको प्रणाम और अभिनंदन करता हूं. राजस्थान के सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुझे हौसला और ताकत दी है. 

कार्यकाल से जताई संतुष्टी 
पूनिया ने कहा कि अंग्रेजी का एक शब्द है जॉब सेटिस्फेक्शन, हम सबने मिलकर भाजपा की शक्ल को प्रदेश में केवल नारों की ही नहीं, राजस्थान की मरुधरा पर सरोकारों के रूप में स्थापित किया. मुझे इस बात की खुशी है कि हम सब कार्यकर्ता साथियों की बदौलत 52 हजार बूथों में से 50 हजार बूथों पर फोटोयुक्त बूथ समितियों के गठन के साथ एक सशक्त संगठन खड़ा हुआ प्रदेश में.

सरकार के ताबूत में आखिरी कील
पूनिया ने कहा कि भाजपा जन आक्रोश अभियान के जरिए दो करोड़ लोगों तक पहुंचे, 64 हजार नुक्कड सभाएं, चौपालें और जनसभाएं हुईं, पार्टी के 5 लाख कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में अपनी भूमिका निभाई, इससे राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम किया. राजस्थान में राज बदलता है जनधारणा से, परसेप्शन से, राजस्थान में राज बदलता है एंटी इनकंबेंसी से, राजस्थान में राज बदलेगा प्रधानमंत्री मोदी के नाम और काम से, राजस्थान में कांग्रेस सरकार में आखिरी कील ठोकने का काम करेगी भाजपा की जन आक्रोश यात्रा. मुझे पूरा भरोसा है राजस्थान के सभी पार्टी कार्यकर्ता अपने परिश्रम से 2023 में कांग्रेस पार्टी की सरकार की हमेशा के लिए विदाई कर देंगे.

Trending news