Jaipur News: प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के चलते बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने 28 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान किया है...
Trending Photos
Jaipur News: प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के चलते बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है. इसी कड़ी में राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने 28 दिसंबर को आंदोलन का ऐलान किया है. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने बताया कि शहीद स्मारक जयपुर में आंदोलन किया जाएगा. यादव ने कहा कि भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका NSA) तत्काल लागू किया जाए.
साथ ही जिससे इस कानून के तहत अपराधियों को 12 महीने तक जमानत नहीं हो और उन्हें कठोर सजा दी जा सके. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में पकड़ी गई बस की जांच निष्पक्ष रुप से की जाए, अभ्यर्थियों द्वारा बताया जा रहा है कि इस बस का पिछले पेपरों की परीक्षाओ के लिए भी उपयोग किया गया था. इस एक बस के अलावा दो-तीन बसे और बताई जा रही है. उनकी भी जांच की जाए. ऐसे में पहले आयोजित सभी पेपरों की पारदर्शिता पर सवाल उठ रहे हैं. सभी परीक्षा पेपरों की निष्पक्ष जांच की जाए.
आरपीएससी की गोपनीयता (पेपर सेटर, प्रिंटिंग, वितरण) की निष्पक्ष जांच हो इसी के साथ तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 48000 पदों पर फरवरी में आयोजित होगी और इसके अलावा CET परीक्षा आयोजित होगी और राज्य सरकार दावा कर रही है. 1 लाख पदों पर और नई भर्तियां की जाएगी. ऐसे में इन सभी भर्ती परीक्षाओं से पहले राज्य सरकार सतत धरपकड़ अभियान चलाकर प्रदेश में पनपे पेपर माफिया और गिरोह का खात्मा करें. युवा बेरोजगार फर्जीवाड़े, नकल और पेपर लीक को लेकर कभी भी किसी भी वक्त सीधी शिकायत कर सके जिस पर तुरंत कार्रवाई हो सके. ऐसा सिस्टम स्थापित किया जाए और नए गैर जमानती कानून के तहत पेपर लीक में लिप्त सभी दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई हो. वहीं पेपर लीक में लिप्त दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए.
आपको बता दें कि इसी के साथ के आरपीएससी, कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी संस्थाओं में सरकार ईमानदार निष्पक्ष और सेवानिष्ठ IAS अधिकारियों की नियुक्ति करें. जिन्हें अपनी प्रतिष्ठा और जेल का डर हो. राज्य सरकार पेपर बाहरी प्रिंटिंग प्रेसो से ना छपवाकर राज्य सरकार खुद की प्रिंटिंग प्रेस से ही छपवाने का कार्य करें. पेपर लीक में लिप्त जागृति स्कूल की मान्यता तुरंत रद्द की जाए, जिससे अपराधियों में कानून का भय बना रहें. पेपर लीक में लिप्त कोचिंग को जल्द से जल्द सिल की जाए. इन सभी मांगों को मनवाने के लिए 28 दिसंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
Reporter: Anup Sharma
एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Lopamudra Raut की बोल्डनेस के आगे फीका पड़ा Urfi Javed का जलवा, फोटोज देख फैंस ने की तुलना
फाइनल हुआ Sidharth Malhotra और Kiara Advani का वेडिंग वेन्यू, चंडीगढ़ में लेंगे सात फेरे!