Jaipur News: राजस्थान बीजेपी में फेरबदल को लेकर मदन राठौड़ का बड़ा बयान: नहीं होगा बड़ा बदलाव!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2435725

Jaipur News: राजस्थान बीजेपी में फेरबदल को लेकर मदन राठौड़ का बड़ा बयान: नहीं होगा बड़ा बदलाव!

राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा कि हम बड़ा फेरबदल नहीं करेंगे, जरूरत पड़ने पर बदलाव करेंगे. कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी कर रही है, हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस को अपनी 6 सीटों को बचाने में जोर आएगा, लेकिन हम सभी सीट जीतने के लिए तैयार हैं.

Jaipur News: राजस्थान बीजेपी में फेरबदल को लेकर मदन राठौड़ का बड़ा बयान: नहीं होगा बड़ा बदलाव!
Jaipur News: राजस्थान के विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा कि हम बड़ा फेरबदल नहीं करेंगे, जरूरत पड़ने पर बदलाव करेंगे. कांग्रेस उपचुनाव की तैयारी कर रही है, हम भी अपनी तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस को अपनी 6 सीटों को बचाने में जोर आएगा, लेकिन हम सभी सीट जीतने के लिए तैयार हैं. हम चुनौती स्वीकार करते हैं और जरूरत के मुताबिक बदलाव करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजस्थान भाजपा मुख्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. इस शिविर की शुरुआत राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष मदन राठौड़ ने की, जो सेवा पखवाड़े के तहत आयोजित किया गया था. इसी क्रम में, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पुरुवंशी ने भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

इस सेवा पखवाड़े के दौरान, विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें रक्तदान, स्वच्छता अभियान, एक पेड़ मां के नाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर संगोष्टियां तथा अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. यह आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगा. 
 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने रक्तदान शिविर के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान में भाजपा और उसके मोर्चे सेवा पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. उन्होंने राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी अपने विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और अन्य नेताओं ने भाग लिया.
 
 
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि आगामी 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में पार्टी सभी सीटें जीतेगी. उन्होंने संगठन में फेरबदल के सवाल पर कहा कि जरूरत पड़ने पर बदलाव किए जाएंगे, लेकिन बड़ा बदलाव नहीं होगा. यह बदलाव आवश्यकतानुसार होंगे और पार्टी को किसी भी मुद्दे पर रोक नहीं है.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news