Rajasthan Royals ने आवेश खान को किया टीम में शामिल , देवदत्त पडिक्कल बनें Lucknow Super Giants का हिस्सा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1974619

Rajasthan Royals ने आवेश खान को किया टीम में शामिल , देवदत्त पडिक्कल बनें Lucknow Super Giants का हिस्सा

Rajasthan Royals news: Ipl 2024 के लिए Ipl टीमें अपनी टीम को मजबूत करने के प्रयास में लग चुकी हैं. Rajasthan Royals ने Ipl 2024 रिटेंशन की समय सीमा से पहले ही Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज अवेश खान को साइन करने की घोषणा कर दी है.

ipl 2024

Rajasthan Royals news: Ipl 2024 के लिए Ipl टीमें अपनी टीम को मजबूत करने के प्रयास में लग चुकी हैं. Rajasthan Royals ने Ipl 2024 रिटेंशन की समय सीमा से पहले ही Lucknow Super Giants के तेज गेंदबाज अवेश खान को साइन करने की घोषणा कर दी है. राजस्थान के सलामी बल्लेबाज Devdutt Padikkal राजस्थान की तरफ से Lucknow Super Giants में शामिल होंगे.

Avesh Khan से गेंदबाजी विभाग होगा मजबूत
अवेश खान के टीम से जुड़ने से तेज गेंदबाजी विभाग और भी मजबूत होगा.Avesh Khan गेंद को दोनों तरफ मूव करने के लिए जाने जाते हैं,और डेथ ओवरों में एक प्रभावी विकल्प साबित होते हैं.

शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे
2014 में आवेश खान की यात्रा की क्रिकेट यात्रा शुरू हुई थी. आवेश खान ने 92 T20 मैचों में  112 विकेट लिए हैं. जिसकी   8.22 की इकॉनमी है. आवेश खान ने U19 पुरुष विश्व कप 2016 में India Men Under-19 टीम का प्रतिनिधित्व किया, जहां वह सबसे शीर्ष विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में उभरे.

गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा 
2022 में  भारत के तरफ से टी-20 और वनडे  में मौका मिला. रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 38 विकेट लेकर प्रभावित किया. asian games  में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में भी आवेश शामिल थे.

Rajasthan Royals के क्रिकेट निदेशक, कुमार संगकारा ने आवेश खान का स्वागत करते हुए कहा की टीम के तेज गेंदबाजी विभाग में आवेश अपना बहुमूलय  योगदान देंगे और साथ ही टीम को सफलता प्रदान करेंगे. 

देवदत्त पडिक्कल दी शुभकामनाएं
संगकारा ने यह भी कहा की देवदत्त पडिक्कल को धन्यवाद दिया और उनकें योगदान के लिए पूरी टीम उन्हें धन्यवाद देती है.साथ ही  देवदत्त पडिक्कल को जीवन के  अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं दिया और आशा  किया ती  वह हमेशा चमकते रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: कंवरपुरा गांव के समीप 8 लेन मार्ग की पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Trending news