राजस्थान के गंगानगर में आसमान छू रहे तेल के दाम, पेट्रोल 104, डीजल 96 रुपए लीटर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan904911

राजस्थान के गंगानगर में आसमान छू रहे तेल के दाम, पेट्रोल 104, डीजल 96 रुपए लीटर

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.

राजस्थान के गंगानगर में आसमान छू रहे पेट्रोल-डीजल के दाम. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi/Jaipur: कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम ने लॉकडाउन में आम आदमी की जेब पर सीधा चोट मारा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है, जो देश में सबसे अधिक है.

वहीं, तेल कंपनियों द्वारा शुक्रवार को कीमतों में बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल का मूल्य 100 रुपए प्रति लीटर के करीब पहंच गया, जबकि डीजल का भाव बढ़कर 91 रुपए प्रति लीटर से अधिक हो गया. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पेट्रोल 19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है.

यह इस महीने 11वीं बढ़ोतरी है, जिसके साथ ही देश में पेट्रोल और डीजल के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 100 रुपए के स्तर को पार कर गई है. इस समय मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.32 रुपए है, जबकि डीजल 91.01 रुपए प्रति लीटर के भाव से मिल रहा है. स्थानीय करों और मालभाड़े के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अंतर रहता है.

(इनपुट-भाषा)

Trending news