तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से भी तकनीकी विश्वविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संबंध में सामान्य दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में पहले स्कूल शिक्षा में 10वीं और 12वीं के बच्चों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया तो उसके बाद 4 जुलाई को उच्च शिक्षा में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के फैसले सहित अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रमोट और प्रोविजनल प्रमोट करने का फैसला लिया गया. वहीं, एक दिन बाद तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से भी तकनीकी विश्वविद्यालय एवं पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में सत्र 2020-21 की परीक्षाओं के संबंध में सामान्य दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए सामान्य दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इन दिशा-निर्देश के अनुसार, इस वर्ष तकनीकी विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष व सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित करवाने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं, अन्य शेष समस्त सेमेस्टर और वर्ष के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा. विश्वविद्यालयों द्वारा जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह या अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह से परीक्षाएं शुरू करने साथ ही यथासम्भव 30 सितम्बर 2021 तक परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.
बोर्ड आफॅ टेक्निकल एज्युकेशन राजस्थान के अंतर्गत पॉलिटेक्निक महाविद्यालयों के तृतीय वर्ष के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षाएं जुलाई 2021 के अंतिम सप्ताह अथवा अगस्त 2021 के प्रथम सप्ताह में परीक्षा आयोजित करवाने के साथ ही 30 सितंबर 2021 तक परीक्षा परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. पॉलिटेक्निक के प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को पिछले वर्ष की तरह परफॉर्मेंस बेस्ड फार्मूले (Performance Based Formula) के तहत क्रमोन्नत किया जाएगा.
तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा निर्देश नियमित, स्वयंपाठी तथा पूर्व छात्र (Ex-students) वर्गों के विद्यार्थियों पर लागू होंगे. विश्वविद्यालयों,प्राविधिक शिक्षा मंडल की परीक्षा की अवधि 3 घंटे के स्थान पर प्रति पेपर डेढ़ घंटे रहेगी. प्रश्न पत्रों में वर्णित प्रश्नों को आनुपातिक रूप से संशोधित किया जाएगा. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि यदि कोई छात्र उपरोक्त प्रक्रिया से प्राप्त परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट रहता है तो परिस्थितियां अनुकूल होने पर ऐसे छात्रों के लिए स्पेशल परीक्षा आयेाजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के संबंध में समय समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना विश्वविद्यालयों/प्राविधिक शिक्षा मंडल द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.