राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात की है.
Trending Photos
Jaipur: 26 सितम्बर को आयोजित होने वाली रीट (REET) अध्यापक पात्रता परीक्षा को समय पर करवाने, साथ ही बीएड द्वितीय वर्ष के अभ्यर्थियों (Candidates) को रीट परीक्षा में शामिल करवाने की मांग को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी (Bhanwar Singh Bhati) और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) से मुलाकात की है.
उपेन यादव (Upen Yadav) ने इसके साथ ही महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर (Maharaja Ganga Singh University Bikaner) द्वारा आयोजित 25 सितम्बर की बीएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा को रीट परीक्षा के बाद आयोजित करवाने के साथ ही बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम रीट परिणाम से पहले जारी करने की भी उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की है. साथ ही लम्बित भर्तियों (Pending Recruitments) को लेकर बनाई गई मंत्रिमंडलीय कमेटी के अध्यक्ष मंत्री बीडी कल्ला (BD Kalla) से भी जलदाय विभाग (water supply department) में भर्ती निकालने और टेक्निकल हेल्पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर मुलाकात की गई है.
यह भी पढ़े- MLA Fund से गरीबों को मिलेगी आर्थिक मदद, सरकार ने बजट किया दोगुना
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष ने क्या बताया
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि करीब 17 लाख बेरोजगार 26 सितम्बर को रीट परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हजारों बीएड द्वितीय वर्ष के वो विद्यार्थी (Student) भी हैं, जिनकी परीक्षा 25 सितम्बर को आयोजित होनी है, ऐसे में इन विद्यार्थियों को रीट परीक्षा में शामिल करने, इनकी परीक्षा रीट के बाद आयोजित करवाने और बीएड द्वितीय वर्ष का परिणाम रीट से पहले जारी करवाने की मांग को लेकर आज मुलाकात की गई है, तीनों ही मंत्रियों से बेरोजगारों के हितों में फैसला लेने की भी गुहार लगाई गई है.