Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बादल गरजने के साथ बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2193557

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बादल गरजने के साथ बारिश

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. ऐसे में  मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान का मौसम लगातार बदल रहा है. ऐसे में पिछले 24 घंटे से भी मौसम करवट बदलता दिख रहा है. इसके चलते कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई. वहीं, कई जिलों में 14 मिमी तक बारिश दर्ज हुई. 

प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है. इसके चलते  तापमान में गिरावट दर्ज हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में बादल गरजन के साथ बारिश हुई. साथ ही मौसम विभाग ने राजस्थान के तापमान को लेकर अपडेट दिया है. 

राज्य में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. ऐसे में कई हल्की तो कई बूंदाबांदी हुई. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर संभाग में बारिश हुई. इसके साथ ही इन इलाकों में बारिश के साथ बादल भी छाए हुए हैं. 

मौसम विभाग का कहना है कि  इन इलाकों में बादलों के तेज गर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही भरतपुर में भी मेघ गर्जन के साथ बारिश हुई. 

मौसम को लेकर अपडेट देते हुए मौसम विभाग का कहना है कि कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. हालांकि कुछ जगहों में तापमान में बढ़ोत्तरी भी हो रही है. अगर शनिवार की बात करें तो राजस्थान के वनस्थली में सबसे ज्यादा पारा दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि शनिवार को वनस्थली का तापमान 37.8 डिग्री रहा. ऐसे में मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में तापमान में कमी की आशंका जताई है. 

मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. ऐसे में बारिश होने के साथ प्रदेश के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. बता दें कि राजस्थान के मौसम में लगातार बदलाव दर्ज किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. 

Trending news