Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, अब मौसम विभाग ने जताई ये संभावना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1153299

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, अब मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

प्रदेश में बीते दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बीते 48 घंटों प्रदेश के कई हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चने के आकार के गिरे ओलो ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से हल्की राहत दी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: प्रदेश में बीते दिनों एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते बीते 48 घंटों प्रदेश के कई हिस्सों में हुई हल्की बूंदाबांदी के साथ ही चने के आकार के गिरे ओलो ने लोगों को भीषण गर्मी और उमस से हल्की राहत दी है. इसी मौसम के चलते लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक हल्की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ गर्मी ने लोगों को सताया भी.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के दो जवान कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला करने जाते समय शहीद, गांव में शोक की लहर

मौसम बदलने के साथ ही कुछ जिलों में गर्मी से हल्की राहत
करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज
करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट की गई दर्ज
हालांकि करीब एक दर्जन जिलों में 1 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
28.2 डिग्री के साथ फलौदी में सबसे गर्म रात दर्ज
करीब आधा दर्जन जिलों में रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज
जयपुर में भी बीती रात 27.2 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान

कल शाम को अचानक बदले मौसम के चलते प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में धूल भरी आंधी, हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं के चलते रात के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. बीती रात करीब एक दर्जन जिलों में रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि इस दौरान कुछ जिलों में रात के तापमान में 1 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात 28.2 डिग्री के साथ फलौदी में सबसे गर्म रात दर्ज की गई तो भी प्रदेश के करीब आधा दर्जन जिलों में अभी भी रात का तापमान 26 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी बीती रात 27.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

प्रदेश में बीती रात मिलाजुला रहा रात का तापमान
कहीं हल्का बढ़ा तो कहीं हल्का गिरा रात का तापमान
अजमेर 25.9 डिग्री, भीलवाड़ा 22 डिग्री, वनस्थली 23.3 डिग्री
अलवर 25 डिग्री, जयपुर 27.2 डिग्री, पिलानी 23.2 डिग्री
सीकर 21.8 डिग्री, कोटा 27 डिग्री, डबोक 21.6 डिग्री
बाड़मेर 26.7 डिग्री, जैसलमेर 23.3 डिग्री, जोधपुर 27.5 डिग्री
फलोदी 28.2 डिग्री, बीकानेर 23.3 डिग्री, चूरू 22.9 डिग्री
श्रीगंगानगर 22.6 डिग्री, धौलपुर 26.4 डिग्री
नागौर 26.5 डिग्री, डूंगरपुर 25.3 डिग्री, सिरोही 27.6 डिग्री

यह भी पढ़ें: जोधपुर के बिलाड़ा में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 3 गंभीर घायल

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पिछले दिनों सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर आज पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. इस दौरान 4 दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं, रात के तापमान में भी करीब 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

Trending news