Rajasthan Weather: राजस्थान में 26 जनवरी तक कभी भी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसी के चलते मौसम विभाग ने जयपुर, जोधपुर, सीकर, उदयपुर, कोटा और अलवर में ठंड के साथ-साथ बारिश की चेतावनी दी है.
Trending Photos
Rajasthan Weather: पूरे राजस्थान में सर्दी ने एक बार फिर ढेरा जमाना शुरू कर दिया है. प्रदेश में बादल छाए रहने और बारिश होने की वजह से ठंड ने फिर दस्तक दे दी. इसी के चलते राजस्थान के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. घर से निकलने से पहले अपने जिले के मौसम के बारे में पढ़ ले. जानें जयपुर से लेकर उदयपुर के मौसम का हाल....
जयपुर में गणतंत्र दिवस पर बारिश का अलर्ट (Jaipur Weather)
इसी बदलते मौसम के चलते सोमवार को जयपुर में बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है, जिससे दिन का तापमान कम रहने के साथ सर्दी रहेगी. इसके साथ 25 जनवरी और 26 जनवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया है.
सीकर में 31 जनवरी तक नहीं मिलेगी सर्दी से राहत (Sikar Weather)
सीकर जिले में 23 से 26 जनवरी तक बारिश होने की पूरी संभावना जताई जा रही है, जिससे 31 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का असर रहेगा. बारिश के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी और 31 जनवरी तक ऐसा ही मौसम रहेगा.
कोटा में आसमान में छाए रहेंगे बादल (Kota Weather)
कोटा जिले में आने वाले दिनों में बादल छाए रहेंगे और सर्दी महसूस होगी. वहीं, रात को तापमान थोड़ा बढ़ सकता है.
अलवर में चलेगी ठंडी हवाएं (Alwar Weather)
अलवर जिले में 24 और 25 जनवरी को मावठ की पूरी संभावना बनी हुई है. इसी के साथ बादल छाए रहेंगे और ठड़ी हवाएं भी चलेंगी.
उदयपुर में बढ़ सकता है पारा (Udaipur Weather)
उदयपुर जिले में 3 से 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और इससे लोगों को ठंड से राहत मिल सकती है.
जोधपुर के मौसम का हाल (Jodhpur Weather)
राजस्थान के जोधपुर में आने वाले 3-4 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा और सर्द हवाएं चलेगी. वहीं, 24 जनवरी यानि आज पूरा टाइम बादल छाए रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather Update: राजस्थान के इन हिस्सों में भी मावठ का अलर्ट, जयपुर में हुई बारिश