Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. वहीं, प्रदेश के इस इलाके का तापमान शून्य के आसपास पहुंच गया, जिससे वहां एक बार फिर सर्दी बढ़ गई है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update Today: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और ठंडी हवाओं ने राजस्थान में एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है. इसके चलते राज्य का पारा 5 डिग्री तक गिर गया. वहीं, सीकर के फतेहपुर का तापमान फिर शून्य के आसपास पहुंच गया.
सिंगल डिजिट में पहुंचा पारा
जोधपुर, जयपुर के साथ कई इलाकों का तापमान भी गिरकर सिंगल डिजिट में पहुंच गया है. बता दें कि फिलहाल हनुमानगढ़, करौली, चूरू, बीकानेर, में भी पारा 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है.
नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, इन बर्फीली हवाओं का असर 14 फरवरी यानि आज रहेगा. इसके बाद 15 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे ये सर्द हवाएं चलनी बंद हो जाएंगी और फिर प्रदेश का तापमान शुरू हो जाएगा.
शून्य के पास पहुंचा पारा फतेहपुर का तापमान
इन दिनों राजस्थान में सबसे सर्द रात फतेहपुर में रही है और यहां का पारा 0.5 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, फतेहपुर, जयपुर, झुंझुनूं, बीकानेर, सीकर के साथ-साथ कई जगहों पर ठंडी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते ही सोमवार यानि 13 फरवरी को दिन के वक्त भी सर्द हवाएं चल रही थी, जिससे लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा था.
जानें कौरली में मौसम का हाल
वहीं, कौरली में कुछ समय के बाद एक बार फिर सर्दी ने दस्तक दी है और पिछले दो दिन से यहां सर्द हवाएं चल रही हैं. हालांकि यहां तेज धूप खिली, लेकिन सर्द हवाओं के कारण इसका असर बेअसर रहा.
15 फरवरी से कम होगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, कल से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे राजस्थान समेत कई राज्यों में चलने वाली ये सर्द हवाएं चलनी बंद हो जाएगी. इसके बाद पारा बढ़ने लगेगा.
यह भी पढ़ेंः 'ठाकुर जी' से शादी करने वाली पूजा सिंह के बाद इस MBA पास लड़की ने रचाया भगवान शिव से विवाह