Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिलहाल मौसम सामान्य बना हुआ है, लेकिन आगामी दिनों में तेज गर्मी पड़ने के साथ गर्म हवाएं चलने लगेंगी और पारा लगातार बढ़ना शुरू हो जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का मूड लगातार बदल रहा है और पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के बाद से ही तापमान में बदलवा हो रहा है. शनिवार को जयपुर के साथ-साथ कई इलाकों का पारा 3 से 4 तक गिर गया था, लेकिन रविवार को जिलों का तापमाना सामान्य दर्ज किया गया और हवाएं थोड़ी ठंडी रही. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के आसार बने हुए हैं और लगातार पारा बढ़ने वाला है.
मौसम विभाग का कहना है कि 26 फरवरी 2023 से एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ के असर राजस्थान के साथ-साथ उत्तर भारत के बहुत सारे राज्यों में रहेगा, लेकिन इसका असर लंबे दिनों के लिए नहीं होने वाला है.
राजस्थान के अलावा इन राज्यों के मौसम में भी होगा बदलाव
मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में इसी हफ्ते से तेज गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी. वहीं, राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजधानी दिल्ली के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और मार्च से ही तेज गर्मी पड़ेगी. हालांकि आने वाले दिनों में मौसम में किसी भी तरह के बदलाव होने की संभावना नहीं है.
मार्च के पहले हफ्ते से ही पड़ेगी तेज गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राजस्थान में जिले चूरू का तापामान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया और यहां का पारा 35.2 डिग्री रहा. इसके साथ ही बाकी जिलों का तापमान 30 डिग्री दर्ज हुआ. अभी प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं है, इसके चलते मार्च के पहले हफ्ते से ही तेज गर्मी पड़नी शुरू हो जाएगी.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर में तेज गर्म हवाएं चलेगी, इससे वहां की मिट्टी गर्म होनी शुरू हो जाएगी और तेज गर्मी पड़ेन लगेगी. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामान करना पड़ेगा. ऐसे में लोग अपनी सेहत का खास ध्यान रखें और ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें.
यह भी पढ़ेंः Horoscope 27 February : मेष को रहेगा बेवजह का डर, कन्या को मिलेगा सरप्राइज़