Happy Birthday Rajendra Rathore: राठौड़ के जन्मदिन पर समर्थक, बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कल तक राठौड़ के जन्मदिन पर लगाए रक्तदान शिविर में 46 हजार से यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हो चुका है.
Trending Photos
Happy Birthday Rajendra Rathore, Jaipur News: उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन पर आज प्रदेश में चुरू सहित जगह जगह रक्तदान शिविर तथा कई कार्यक्रम आयोजित जा रहे हैं. राठौड़ के जन्मदिन पर समर्थक, बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग सेवा सप्ताह के रूप में मना रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में कल तक राठौड़ के जन्मदिन पर लगाए रक्तदान शिविर में 46 हजार से यूनिट से अधिक रक्त एकत्रित हो चुका है.
प्रधानमंत्री श्री@narendramodi जी की जन कल्याण की भावना से संकल्पित होकर आज मानव सेवा सप्ताह के तहत अरोडवंश भवन श्रीकरणपुर और सामुदायिक भवन कॉलोनी आबू रोड में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में रक्तदान करने करने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद और आयोजकों का आभार। pic.twitter.com/C07ie4AySw
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) April 21, 2023
जन्मदिन पर आज भी प्रदेश में कई जगह रक्तदान शिविर लगाए जा रहे हैं। प्रदेश की राजनीति में राठौड़ ने विश्व विद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष से लेकर उपनेता प्रतिपक्ष तक का सफर पूरा किया है. राजेंद्र राठौड़ एक ऐसा नाम है, जिसे राजस्थान में रहने वाला हर एक व्यक्ति उनके नाम और काम से बखूबी पहचानता है. बात चाहे फिर जनता की हो या जनता से जुड़े मुद्दों की राजेंद्र राठौड़ लोगों की आवाज को मुखर रूप से उठाने के लिए मशहूर हैं। राठौड़ को इस मुकाम तक पहुंचने में लम्बा सफर तय करना पड़ा है.
राजेंद्र राठौड़ नेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा में लगातार 7वीं बार विधायक हैं. अपनी यात्रा इन्होंने वर्ष 1979 में राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के रूप में शुरू की तथा वर्ष 1981 में मास्को में आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में राजेंद्र राठौड़ ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे पदों पर रहे हैं राठौड़.
राठौड़ वर्ष 1990 से लगातार 7वीं बार विधायक चुने गए. राजेंद्र राठौड़ ने प्रथम बार 9वीं विधानसभा में चुने जाने के बाद लगातार विधायक के रूप में कार्य किया है. राठौड़ ने विधानसभा सत्र को सदैव महत्व दिया है और इसी कारण से वह वर्ष 1990 में चुने जाने के बाद विधानसभा रिकार्ड के अनुसार एक दिन भी विधानसभा सत्र से अनुपस्थित नहीं रहे हैं. वर्ष 1991 से 1993 तक सरकारी उप मुख्य सचेतक व भाजपा विधायक दल के सचेतक के रूप में कार्यरत रहे हैं. वर्ष 2009 में राजस्थान विधानसभा में राजेंद्र राठौड़ को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया.
इतना ही नहीं राजेंद्र राठौड़ विधानसभा की विभिन्न समितियां जैसे गृह समिति, जनलेखा समिति, राजकीय उपक्रम समिति आदि समितियों के सदस्य के रूप में कार्यरत रहे हैं तथा 25वें सीपीए के संसदीय सेमीनार में तंजानिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राजेंद्र राठौड़ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सर्वाजनिक निर्माण विभाग, ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग तथा संसदीय मामलात विभाग व न्याय मंत्री के रूप में लम्बे समय तक कार्य किया है.
ये भी पढ़ें- Churu News: वसुंधरा राजे के स्वागत कार्यक्रम में भिड़े भाजपाई, झड़प में फटे कई के कपड़े
राजेंद्र राठौड़ राजस्थान विधानसभा में अत्यंत मुखर एवं प्रभावी वक्ता के तौर पर जाने जाते हैं तथा हर विषय पर पूर्ण तैयारी के साथ एवं तथ्य व आंकड़ों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण के लिए इन्हें जाना जाता है. मंत्री के रूप मे जहां ये प्रोएक्टिव रहते हैं वहीं प्रतिपक्ष में रहते हुए राज्य सरकार की कमियों को उजागर करने का कार्य बखूबी निभाते आ रहे हैं. राजेंद्र राठौड़ अत्यंत मेहनती आंकड़ों एवं तथ्यों के गहन विश्लेषण तथा परिणाम देने वाले कुशल प्रशासक रहे हैं. कर्मचारियों एवं आमजन से सीधा संपर्क रखने के कारण इनको समस्याओं के मूल कारणों का पता रहता है तथा अपनी सूझबुझ एवं कुशलता से यह राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शासन के लिए सदैव एक ऐसेट साबित हुए हैं. अपने विधानसभा क्षेत्र से यह सदैव जीवंत संबंध रखते आए हैं.
आत्मीयता से मिलते हैं राजेंद्र राठौड़
राजेंद्र राठौड़ का प्रतिदिन जनसुनवाई करना तथा जनसमस्याओं का निराकरण इनकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है. विधानसभा की जनता से जीवंत संबंध का आलम यह है कि लोग अपनी व्यक्तिगत एवं परिवारिक समस्याएं लेकर भी इनके पास आते हैं और राठौड़ उनका समाधान भी करते हैं. राजेंद्र राठौड़ धार्मिक एवं जातीय कट्टरता से दूर हैं. यही कारण है कि इनके पास प्रदेश से सभी धर्मों एवं जातियों के लोग समान भाव से अपनी समस्याओं का समाधान कराने के लिए आते हैं तथा इनसे जुड़ाव महसूस करते हैं. राजेंद्र राठौड़ के राजनैतिक मित्रों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के नेता ही सम्मिलित नहीं वरन पार्टी लाइन से हटकर इनकी मित्रता का दायरा बहुत बड़ा है तथा हर दिल के चहेता नेता के रूप इनकी छवि प्रसिद्ध है.
राठौड़ का राजनीतिक सफर एक दृष्टि में
- राजेन्द्र राठौड़ का जन्म 21 अप्रैल 1955 में हुआ। पिता स्व.उम्मेद सिंह राठौड एक आरएस अफसर थे.
- राजेन्द्र राठौड़ का परिवार मूलत: चूरू जिले का रहने वाला है, लेकिन पिता की पोस्टिंग के कारण राठौड़ की स्कूली शिक्षा हनुमानगढ़ में हुई.
- स्कूली शिक्षा के बाद राठौड़ जयपुर आए व राजस्थान विश्वविद्यालय से उनके छात्र राजनिति की शुरूआत हुई.
- राठौड वर्ष 1979 -80 में राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे. वर्ष 1978-79 में सीनेट राजस्थान विश्विद्यालय के अध्यक्ष रहे...
- वर्ष 1982-84 तक युवा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
- वर्ष 1990-91 तक जनता के प्रदेश मंत्री.
- वर्ष 1991-93 बीजेपी प्रदेश मंत्री और 2003-2004 में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे.
- 1990 से लेकर 2013 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य.
- 2 अप्रैल 2023 को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किए गए राजेंद्र राठौड़