मंत्रिमंडल विस्तार पर BJP ने ली Congress की मीठी चुटकी! Ramlal Sharma ने ऐसे कसा तंज
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan927442

मंत्रिमंडल विस्तार पर BJP ने ली Congress की मीठी चुटकी! Ramlal Sharma ने ऐसे कसा तंज

 रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में समुद्र मंथन चल रहा है लेकिन यह समुद्र मंथन इस बार देवताओं का नहीं, अवसरों का है. 

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा.

Chomu: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) को लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर बीजेपी (BJP) ने चुटकी ली है. 

यह भी पढ़ें- डेढ़ साल से बंद है खाद्य सुरक्षा का पोर्टल, BJP नेता Ramlal Sharma ने बोला तीखा हमला

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में समुद्र मंथन चल रहा है लेकिन यह समुद्र मंथन इस बार देवताओं का नहीं, अवसरों का है. समुद्र मंथन से निकले अमृत की चाह में विधायक आपस में गुटबाजी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP के युवा मोर्चा में अब तक जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं, उम्र बन रही बाधा!

उन्होंने कहा कांग्रेस में इस अमृत को लेकर बड़ी लड़ाई चल रही है. बसपा (BSP) से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी इस अमृत की चाह में जुटे हैं तो वहीं, 19 विधायकों का एक खेमा भी अमृत रूपी प्रसाद लेने की फिराक में है. 13 निर्दलीय विधायक भी इस अमृत को लेने की इच्छा रख रहे हैं यानी कुल मिलाकर प्रदेश की राजनीति में इस अमृत को चखने का हर कोई ख्वाब देख रहा है. 

राजस्थान की राजनीति में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां प्रदेश की 7 करोड़ की जनता के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा. सरकार केवल अपने आप को बचाने में जुटी हुई है. प्रदेश में केवल सत्ता के बंटवारे की बात की जा रही है.

मुख्य बिंदु

  • मंत्रिमंडल विस्तार पर भाजपा ने ली मीठी चुटकी!
  • प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कसा तंज
  • कहा-प्रदेश की राजनीति में चल रहा है समुद्र मंथन
  • मंत्रिमंडल विस्तार को दी "समुद्र मंथन" की  संज्ञा
  • रामलाल शर्मा ने कहा-"यह समुद्र मंथन देवताओं का नहीं, अवसरों का है"
  • कांग्रेस में समुद्र मंथन में निकले अमृत को लेकर चल रही लड़ाई
  • बसपा से कांग्रेस में आए विधायक भी कर रहे है अमृत की चाह 
  • 19 लोगों का गुट रखने वाले विधायक अमृत लेने की फिराक में 
  • 13 निर्दलीय विधायक भी लेना चाह रहे अमृत का प्रसाद 
  • राजस्थान की राजनीति में पहली बार देखा रहा है ऐसा नजारा
  • प्रदेश की 7 करोड़ की जनता के हित की बात कोई नहीं कर रहा
  • प्रदेश में केवल बंटवारे की बात की जा रही है
  • शर्मा ने कहा कि सरकार जनता को नहीं अपने आप को बचाने में जुटी है.

Reporter- Pradeep Soni

 

Trending news