रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में समुद्र मंथन चल रहा है लेकिन यह समुद्र मंथन इस बार देवताओं का नहीं, अवसरों का है.
Trending Photos
Chomu: प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion) को लेकर चल रही चर्चाओं को लेकर बीजेपी (BJP) ने चुटकी ली है.
यह भी पढ़ें- डेढ़ साल से बंद है खाद्य सुरक्षा का पोर्टल, BJP नेता Ramlal Sharma ने बोला तीखा हमला
प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma) ने मंत्रिमंडल विस्तार के मामले में बोलते हुए कहा कि प्रदेश की राजनीति में समुद्र मंथन चल रहा है लेकिन यह समुद्र मंथन इस बार देवताओं का नहीं, अवसरों का है. समुद्र मंथन से निकले अमृत की चाह में विधायक आपस में गुटबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Rajasthan BJP के युवा मोर्चा में अब तक जिलाध्यक्षों की घोषणा नहीं, उम्र बन रही बाधा!
उन्होंने कहा कांग्रेस में इस अमृत को लेकर बड़ी लड़ाई चल रही है. बसपा (BSP) से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक भी इस अमृत की चाह में जुटे हैं तो वहीं, 19 विधायकों का एक खेमा भी अमृत रूपी प्रसाद लेने की फिराक में है. 13 निर्दलीय विधायक भी इस अमृत को लेने की इच्छा रख रहे हैं यानी कुल मिलाकर प्रदेश की राजनीति में इस अमृत को चखने का हर कोई ख्वाब देख रहा है.
राजस्थान की राजनीति में ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां प्रदेश की 7 करोड़ की जनता के हित में कोई काम नहीं किया जा रहा. सरकार केवल अपने आप को बचाने में जुटी हुई है. प्रदेश में केवल सत्ता के बंटवारे की बात की जा रही है.
मुख्य बिंदु
Reporter- Pradeep Soni