Trending Photos
राजस्थान बोर्ड ने 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है सभी छात्र छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं इस साल झुंझुनू और सीकर का दबदबा रहा जबकि कोचिंग नगरी कोटा बिछड़ गया।
मैं अनीश शेखर हूं राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अजमेर के दसवीं के परिणाम में झुंझुनू सीकर जोधपुर उदयपुर टॉपर जिलों में रहे जबकि आदिवासी अंचल के डूंगरपुर नेवी अच्छा परफॉर्म किया वही जयपुर चूरू बाड़मेर बांसवाड़ा अलवर झालावाड़ श्रीगंगानगर टॉप और 200 जैसे जिलों ने भी अच्छा परिणाम दिया जबकि सबसे खराब परिणाम कोचिंग नगरी के नाम से प्रसिद्ध कोटा का रहा इसके अलावा अजमेर बूंदी चित्तौड़गढ़ झालावाड़ धौलपुर 12 जैसे जिलों के परिणाम एवरेज रहे.
माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा परीक्षा का परिणाम 90.49 प्रतिशत रहा है.इन दोनों परीक्षाओं में 10 लाख 41 हजार 373 विद्यार्थी प्रविष्ट हुए, इनमें 5 लाख 58 हजार 853 लड़के और 4 लाख 82 हजार 520 लड़कियां शामिल है.उत्तीर्ण विद्यार्थियों में 5 लाख 1 हजार 752 लड़के और 4 लाख 40 हजार 608 लड़कियां शामिल है, इस प्रकार लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 91.31 एवं लड़कों का 89.78 प्रतिशत रहा.इसी प्रकार प्रवेशिका परीक्षा का कुल परिणाम 75.05 प्रतिशत रहा है, इसमें लड़कियों की सफलता का प्रतिशत 78.33 प्रतिशत एवं लड़कों का 71.42 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ेंः
जून में जन्में लोग होते हैं बहुत लकी, जानिए कैसी होती है Personality