RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023 declared: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. यूपीएससी के रिजल्ट में भी लड़कियों का ही दबदबा रहा है. अब 12 वीं आर्ट्स के रिजल्ट में भी लड़कियों का डंका बजा है.आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
Trending Photos
RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023 declared: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12 वीं आर्ट्स के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है, साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट के बाद लड़कियों ने आर्ट्स स्ट्रीम में भी लड़कों को पछाड़ा है. आपको बता दें कि राजस्थान 12वीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.जिसमें कुछ 92.35 फीसदी छात्र पास हुए हैं. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जयपुर शिक्षा संकुल से प्रेसवार्ता करके रिजल्ट जारी किए हैं.रिजल्ट अपने निर्धारित समय पर जारी किया गया है.
लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी
राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में कुल 92.35 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी रहा. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा. राजस्थान बोर्ड ने कहा है कि करीब 1.90 लाख लड़कियां फर्स्ट डिविजन से पास हुई हैं जबकि 1.50 लाख लड़के फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं, लड़कियों ने लड़कों को बुरी तरह पछाड़ा है.
#Jaipur माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2023
12वीं कला वर्ग का शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने जारी किया परिणाम, पिछले साल की तुलना में इस साल 1 फीसदी कम रहा परिणाम, इस साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 फीसदी रहा, जबकि पिछले साल था 96.33 फीसदी, छात्राओ के पासिंग परसेंटेज में भी गिरावट,…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 25, 2023
#Jaipur 12वीं की परीक्षा में 3 लाख 51 हजार 396 लड़के हुए शामिल
3 लाख 50 हजार 599 लड़कियां परीक्षा में शामिल, इस बार 1,36,135 लड़के फर्स्ट डिवीजन, 1,50,529 सेकंड डिवीजन जबकि 32,970 लड़के थर्ड डिवीजन पास हुए हैं, जबकि 9486 लड़के सप्लीमेंट्री आए है@sachinZeeraj @DrBDKallaINC…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 25, 2023
लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी रहा
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में लड़कों का पास प्रतिशत 90.65 फीसदी रहा,लड़कियों का पास प्रतिशत 94.06 फीसदी रहा. पिछले साल की तरह लड़कियां आगे रहीं.राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी रिजल्ट हो चुका है. राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के साथ वरिष्ठ उपाध्याय का रिजल्ट भी जारी किया गया है। वरिष्ठ उपाध्याय में 84 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.