RBSE Rajasthan Board 12th result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी,लड़कियों ने मारी बाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1701565

RBSE Rajasthan Board 12th result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी,लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE Rajasthan Board 12th result 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो गया है.साइंस में 95 .65% रहा रिजल्ट रहा है.लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने इस बार बाजी मारी है.कॉमर्स में 96 .60 प्रतिशत रिजल्ट रहा है. रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.inविजिट करें

 

फाइल फोटो

RBSE Rajasthan Board 12th result 2023:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर विजिट करें. हालांकि रिजल्ट जारी होते ही साइट पर ट्रॉफिक बढ़ गया है.12 वीं साइंस में 95. 65% रिजल्ट रहा है.लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है.97. 39% लड़कियों का रिजल्ट रहा है.

strong>प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा

वहीं, लड़कों का 94. 72% रिजल्ट रहा है.कॉमर्स में 96 .60 रिजल्ट रहा है. कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयस का 95 . 85% रिजल्ट रहा है.कामर्स का 96.60 और साइंस का 95.65 प्रतिशत रहा रिजल्ट कामर्स के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 96.94 और प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 46.07 प्रतिशत रहा.साइंस के रेग्यूलर स्टूडेन्ट का रिजल्ट 97.19 और प्राइवेट स्टूडेन्ट का रिजल्ट 51.73 प्रतिशत रहा.

कॉमर्स में गर्ल्स का 98.01 और बॉयज का 95.85 प्रतिशत रहा साइंस में गर्ल्स का 97.39 और बॉयज का 94.72 प्रतिशत रहा कामर्स में 17043 के फर्स्ट डिविजन, 9252 के सेकंड डिविजन, 1741 के थर्ड डिविजन साइंस में 2 लाख 8 हजार 766 के फर्स्ट डिविजन, 50752 के सेकंड डिविजन, 387 के थर्ड डिविजन.

Trending news