REET 2021 की Exam Date जारी, जाने परीक्षा से जुड़ी सबसे अहम बातें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan978037

REET 2021 की Exam Date जारी, जाने परीक्षा से जुड़ी सबसे अहम बातें

रीट 2021 परीक्षा के दो स्तर, जिसमें पहले स्तर प्राथमिक शिक्षक के लिए और दूसरा स्तर  उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए हैं. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

REET 2021 : राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET 2021) की परीक्षा 26 सितंबर, 2021 को आयोजित होने वाली है. जिला शिक्षा बोर्ड, बीकानेर, राजस्थान ने 28 जून, 2021 को इसकी पुष्टि करते हुए एक नोटिफिकेशन (REET 2021 Exam) जारी किया था. नोटिस में उन्होंने अधिकारियों को 26 सितंबर, 2021 को अपने केंद्र पर REET को छोड़कर कोई अन्य परीक्षा (REET 2021 Exam) आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि रीट 2021 की परीक्षा अब तक दो बार स्थगित हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 सितंबर तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. रीट के आधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे.

जानकारी के अनुसार, रीट 2021 परीक्षा के दो स्तर, जिसमें पहले स्तर प्राथमिक शिक्षक के लिए और दूसरा स्तर  उच्च प्राथमिक शिक्षक के लिए हैं. REET के माध्यम से 32000 रिक्तियों को भरा जाएगा. REET 2021 को पास करने वाले उम्मीदवार सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 5वीं और कक्षा 6 से 8वीं में शिक्षकों के पद के लिए योग्य होंगे. 

यह भी पढ़ेंः REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा Admit Card

बता दें कि उम्मीदवार जो REET 2021 के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्र प्राप्त करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. 

वहीं, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि डीएलएड का रिजल्ट रीट से पहले जारी किया जाएगा. ऐसे में रीट की परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को को होगा तो वही, इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं. 

Trending news