REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा Admit Card
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan977815

REET Exam 2021: 26 सितंबर को होगी परीक्षा, जानें कब जारी होगा Admit Card

करीब 31000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन इस महीने की 26 तारीख को होने जा रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान बोर्ड की शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher Recruitment Exam 2021) 26 सितंबर को होने जा रही है. वहीं, परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है. वहीं, उन उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द जारी होगें. बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 20 जून को होनी थी, लेकिन कोरोना के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. 

जानकारी के अनुसार, करीब 31000 शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए रीट परीक्षा का आयोजन इस महीने की 26 तारीख को होने जा रहा है. वहीं, इस बार रीट की परीक्षा के लिए करीब 16 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे. 

इधर, परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, वर्तनी त्रुटि, जन्मतिथि संशोधन के लिए 300 रुपये प्रति संशोधन दर से आवेदन किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 सितंबर तक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. रीट के आधिकारिक पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे.

यह भी पढ़ेंः तृतीय श्रेणी अध्यापकों के तबादलों के लिए सरकार बनाएगी गाइडलाइन, आए करीब 85 हजार आवेदन

नवंबर में जारी किए जाएगें परिणाम
शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रजातंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात कहने का हक है. रीट (REET) की परीक्षा 26 सितंबर को ही होगी. आठवीं कक्षा तक स्कूलों को खोलने के सवाल के जबाव में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने कहा कि केन्द्र सरकार कि गाइडलाइन आने के बाद ही आठवीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि डीएलएड का रिजल्ट रीट से पहले जारी किया जाएगा. ऐसे में रीट की परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को को होगा तो वही, इसके परिणाम नवंबर में जारी किए जा सकते हैं. 

Trending news