RHC ने एसआई भर्ती-2021 पर सुनाया फैसला, याचिकाकर्ताओं को सफल घोषित कर इंटरव्यू में करे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1274011

RHC ने एसआई भर्ती-2021 पर सुनाया फैसला, याचिकाकर्ताओं को सफल घोषित कर इंटरव्यू में करे शामिल

 राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़े मामले में भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अंतिम फैसले के अधीन रखा है .इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 16 अगस्त को तय की है.

 RHC ने एसआई भर्ती-2021 पर सुनाया फैसला, याचिकाकर्ताओं को सफल घोषित कर इंटरव्यू में करे शामिल

jaipur:  राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती-2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा से जुड़े मामले में भर्ती प्रक्रिया को याचिका के अंतिम फैसले के अधीन रखा है .इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई 16 अगस्त को तय की है.जस्टिस इन्द्रजीत सिंह की एकलपीठ ने यह आदेश जुगल किशोर गुर्जर व अन्य की याचिका पर दिए.

ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में स्वाहा हो गई स्कूल बस, अंदर थे 11 बच्चे और 8 शिक्षक

 याचिका में अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि, याचिकाकर्ता ने एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा दी थी. वहीं,पिछली  11 अप्रैल को आए शारीरिक दक्षता परिणाम में उसे चिन अप व लंबी कूद में कम अंक देकर असफल घोषित कर दिया, जबकि उसने इन्हें तय समय में पूरा किया था. 

याचिका में कहा गया है कि ,उसने भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए आयोजित दौड़ भी सही समय पर पूरी की थी, लेकिन उसके पैर में लगे इलेक्ट्रॉनिक चिप ने उसकी दौड़ का समय कम बताया था.याचिका में कहा गया कि परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी हुई थी, लिहाजा अदालत वीडियोग्राफी व चिप मंगवाकर मामले की जांच करवाए.

इसके साथ ही याचिकाकर्ताओं को सफल घोषित कर भर्ती के इंटरव्यू में शामिल करवाया जाए.जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने भर्ती को याचिका में होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रखा है.

Reporter: Mahesh Pareek

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news