RPSC 2nd Grade Paper Leak: राजस्थान में आरपीएससी के सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज पेपर लीक होने से प्रदेशभर में गमागहमी का माहौल है, कहां ढील है और कहां चूक हो रही है, कैसे और क्यों पेपर लीक हो रहे हैं. कौन कर रहा है क्यों कर रहा है? हर एक शख्स के जुबान में यही सवाल है. आखिर 'जादूगर' के राज में चार साल में कैसे 10 बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक हो गए.
Trending Photos
RPSC 2nd Grade Teacher 2022 question paper leaked: राजस्थान में आरपीएससी के सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा आज सुबह की पारी का पेपर आउट हो गया. इसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने यह भर्ती परीक्षा निरस्त करने का आदेश जारी करा. क्या 'जादूगर' का जादू पेपर लीक की घटनाओं को रोकने में असफल है? यदि असफल है तो क्यों है? कोताही कहां बरती जा रही है?
इसके बाद परीक्षार्थियों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला. परीक्षार्थियों ने कहा कि महंगी कोचिंग के बाद अगर पेपर आउट हो जाता है बड़ा ही दुखद है. लगभग 200 किलोमीटर का सफर पूरा करने के बाद जब परीक्षा स्थल पर पहुंचते हैं, तो मालूम चलता है कि परीक्षा का पेपर आउट होने की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई है.
सरकार को अभ्यर्थियों का दर्द जानना चाहिए, राजस्थान में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं. लेकिन सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है, पिछले दिनों की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट का भी पेपर आउट हो गया था. पेपर लीक होने के बाद अभ्यर्थी शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के निवास का घेराव कर अपना विरोध जताया.
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के घर के बाहर प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त करा. उसके बाद सरकार ने भले ही कड़े कानून बनाए हो लेकिन आरोपी कुछ दिन जेल में रहने के बाद वापस जमानत पर छूट गए हैं. सरकार को इससे भी ज्यादा कड़े कानून बनाने चाहिए जिससे पेपर लीक करने की कोई हिमाकत भी नहीं कर सके.
पिछले 4 साल में हुई भर्ती परीक्षा में 10 पेपर आउट हो चुके हैं, जिसके चलते कई अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. पिछले 4 साल में हुई भर्ती परीक्षा जिनका पेपर आउट हुआ उनकी सूची इस प्रकार है.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018
2018 में हुई कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर 11 मार्च को लीक हो गया, इसके बाद 17 मार्च को परीक्षा रद्द करने का आदेश जारी किया गया.
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018
इसी के साथ ही लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 2018 का चयन बोर्ड द्वारा 29 दिसंबर 2019 को परीक्षा का आयोजन किया गया, पेपर लीक होने के चलते यह परीक्षा भी रद्द हुई.
JEN सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 2018
वही JEN सिविल डिग्रीधारी भर्ती परीक्षा 2018 का चयन बोर्ड द्वारा 6 दिसंबर 2020 को आयोजन किया गया, इसमें भी एसओजी की रिपोर्ट को आधार बनाते हुए बोर्ड ने पेपर लीक माना और इसे भी रद्द कर दिया.
रीट लेवल 2 परीक्षा 2021
रीट लेवल 2 परीक्षा 2021 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 सितंबर को आयोजित की गई, इसमें लेवल 2 का पेपर लीक हो गया, परीक्षा के करीब 4 माह बाद सरकार ने पेपर लीक मानते हुए परीक्षा को रद्द कर दिया।
टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा 2022
इसी के साथ ही बिजली विभाग की टेक्निकल हेल्पर भर्ती परीक्षा 2022 ऑनलाइन हुई, इस परीक्षा में पेपर लीक को लेकर काफी बवाल मचा, तकनीकी खामियां भी सामने आई, इसके बाद 6 केंद्रों की परीक्षा रद्द की गई.
कांस्टेबल भर्ती 2022
कांस्टेबल भर्ती 2022 पुलिस मुख्यालय की ओर से आयोजित, इस परीक्षा में भी 14 मई 2022 को दूसरी पारी का पेपर वायरल हो गया, दूसरी पारी के पेपर को रद्द करते हुए दुबारा से परीक्षा का आयोजन किया गया.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020
वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 चयन बोर्ड की ओर से 12 नवंबर 2022 को दूसरी पारी के पेपर के विकल्प सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, इस पारी की परीक्षा को बोर्ड ने रद्द कर दिया।
हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा 2022
इसी के साथ ही मार्च 2022 को हाई कोर्ट एलडीसी भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक हुआ, इस इस भर्ती परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया.
सेकंड ग्रेड 2022 का पेपर भी लीक हुआ इसे भी सरकार ने रद्द कर दिया.
मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा ऑनलाइन आयोजित करी गई थी, लेकिन परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द करते हुए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन करवाया.
इस तरह से सरकार के 4 साल के कार्यकाल के अंदर 10 परीक्षा को सरकार ने रद्द करा. इसी के साथ ही अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी कई तरीके की खामियां देखने को मिली. आरपीएससी, कर्मचारी चयन बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के साथ अन्य विभाग जो परीक्षा का आयोजन करवाते हैं उन्हें सीख लेते हुए एक मिसाल पेश करनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में पेपर लीक होने पर रोक लगे और प्रदेश के युवा बेरोजगारों का सरकारी नौकरी लगने का सपना साकार हो.
रिपोर्टर- अनूप शर्मा
ये भी पढ़ें- RPSC 2nd Grade Paper Leak: जानें कौन है मास्टरमाइंड सुरेश बिश्नोई? आरपीएससी पेपर लीक से जुड़े हैं गहरे तार