RPSC LATEST UPDATE NEWS : आरपीएससी ने 2 बड़े प्रेस नोट किए जारी, इन डेट्स पर होंगे राजस्थान के ये बड़े एक्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1631795

RPSC LATEST UPDATE NEWS : आरपीएससी ने 2 बड़े प्रेस नोट किए जारी, इन डेट्स पर होंगे राजस्थान के ये बड़े एक्जाम

RPSC LATEST UPDATE NEWS : राजस्थान में आरपीएससी को लेकर बड़ी खबर है. दरअसल आपको बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग यानी आरपीएससी ने आज दो बड़े प्रेस नोट जारी किए हैं.आखिर आरपीएससी के इन दो पोस्ट में क्या है. पढ़ें पूरी खबर.

फाइल फोटो

RPSC LATEST UPDATE NEWS : आरपीएससी ने आज दो बड़े अपडेट को लेकर प्रेस नोट जारी किया है.बता दें कि RPSC ने 21 मार्च को एक प्रेस नोट जारी करा था, SI इंटरव्यू की डेट के लिए SI के 6TH फेज इंटरव्यू डेट जारी करी थी.

सबसे पहले नोटिस पिकअप लिस्ट जारी की है, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज एजुकेशन 2020 एग्रीकल्चर पोस्ट जिसके लिए जिसके पोस्ट खाली उनके लिए एक नई लिस्ट जारी कर दिया इस लिस्ट में अंतिम रूप से एक और कैंडिडेट को लिया गया है. यह पूरी लिस्ट आप डाउनलोड कर सकते हैं हमने आपको नीचे की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया है.

काफी समय से इन्तजार था की SI INYERVIEW ADMIT CARD कब आएंगे, तो आज RPSC ने दूसरे नोटिस में बताया है कि आपके एडमिट कार्ड जारी कर दी है, एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक पर जारी कर दी है.जिसके इंटरव्यू है उनका वो अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं डायरेक्ट लिंक हम आपको नीचे उपलब्ध करा रहे हैं.

आपको बता दें कि 6th फेज के इंटरव्यू जो हैं वह 4 अप्रैल से 6 अप्रैल और 10 अप्रैल से 13 अप्रैल के बीच में होंगे वह प्रेसनोट आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन आज जो दूसरा प्रेस नोट जारी किया गया है वह आपका इंतजार समाप्त करने वाला है.

ये भी पढ़ें- REET LATEST NEWS TODAY : रीट पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला,डिग्री धारी अभ्यर्थी अब मेंस एक्जाम से नहीं होंगे बाहर

 

 

Trending news