कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता कर अपनी राय दी है. सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी का चिंतन शिविर सही समय पर हो रहा है.
Trending Photos
Jaipur: कांग्रेस चिंतन शिविर को लेकर सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता कर अपनी राय दी है. सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी का चिंतन शिविर सही समय पर हो रहा है. देश में असल मुद्दों पर राजनीति नहीं हो रही है. चिंतन शिविर में देश के आर्थिक सामाजिक किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. शिविर के माध्यम से देश की सरकार से सवाल पूछे जाएंगे.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का 16 मई को बेणेश्वर धाम दौरा, 3 मंत्रियों ने ली आज बैठक, किया ये बड़ा खुलासा
पायलट ने आगे कहा कि शिविर में आने वाले डेलिगेट्स में आधे लोगों की उम्र 40 साल से कम होगी. पार्टी में युवाओं की भूमिका के मुद्दे पर भी मंथन होगा. कांग्रेस चिंतन शिविर की तैयैरिया जोरों से चल रही है. हम आपको बता दें कि 3 से 15 मई तक उदयपुर में होने वाले कांग्रेस के चिंतन शिविर के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार से 6 दिन उदयपुर में ही रुकेंगे. सीएम गहलोत 16 मई तक उदयपुर में ही कैंप करेंगे. इस शिविर में कांग्रेस के देशभर के 400 नेता जुटेंगे और इस बात पर मंथन करेंगे कि पार्टी को फिर से कैसे खड़ा किया जाए, और कैसे देशभर में कांग्रेस की वापसी हो पाए.
यह भी पढ़ें- दलित परिवार की बिंदोरी को दबंगों ने रोका, धारदार हथियारों से वार कर किया महिला पुरुषों को घायल
तीन दिन के चिंतन शिविर के ठीक बाद 16 मई को बांसवाड़ा में सभा होगी. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर के बड़े आयोजन राजस्थान में होने वाजिब है, लेकिन राजस्थान कांग्रेस भी इस तरह के आयोजन के लिए दक्षिण राजस्थान को ही चुन रही है. ये राजस्थान कांग्रेस की रणनीति के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण है.