हर बच्चे की सुरक्षा-शिक्षा की गारंटी हमारी, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया वादा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1372236

हर बच्चे की सुरक्षा-शिक्षा की गारंटी हमारी, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया वादा

Sangeeta Beniwal: हर बच्चे की सुरक्षा-शिक्षा की गारंटी हमारी, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने वादा किया.

हर बच्चे की सुरक्षा-शिक्षा की गारंटी हमारी, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने किया वादा

Sangeeta Beniwal: राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में संगीता बेनीवाल ने आज पदभार ग्रहण किया. बेनीवाल को राज्य सरकार ने दूसरी बार बाल आयोग के अध्यक्ष पद की अहम जिम्मेदारी सौंपी है. आयोग कार्यालय पहुंचने पर संगीता बेनीवाल का पारंपरिक अंदाज में साफा पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव निर्मला मीणा ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करवा बेनीवाल की ज्वॉइनिंग करवाई.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और विधायक बलजीत यादव ने आयोग कार्यालय पहुंचकर बेनीवाल को बधाई दी. इस मौके पर बेनीवाल ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में दो साल कोविड -19 के चलते कार्य करने में कई मुश्किलों को सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी आयोग ने युद्ध स्तर पर बच्चों के सर्वोत्तम हित में काम करने का प्रयास किया.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों के बढ़ते मामलों को लेकर जून माह में बिहार का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान बिहार सरकार के साथ MOU करने का निर्णय किया गया था जिसे इस कार्यकाल में आगे बढ़ाया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि हर बच्चे की शिक्षा औऱ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है जिसके लिए आयोग निरंतर कार्य करता रहेगा. इस मौके पर बड़ी संख्या में समर्थकों ने बाल आयोग कार्यालय पहुंच कर संगीता बेनीवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

यह भी पढ़ें-

पुष्कर में कर्नल बैंसला की अस्थि विसर्जन यात्रा में जूते फेंकने में भी पायलट की भूमिका- धर्मेंद्र राठौड़

राजेंद्र गुढ़ा का प्रतापसिंह खाचरियावास को जवाब, तुम कोई गब्बर थोड़े ही हो जो खून बहा दोगे

Trending news