जयपुर में 15 सितंबर को शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में सैनी समाज, इन 11 मांगों पर अड़े
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1334025

जयपुर में 15 सितंबर को शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में सैनी समाज, इन 11 मांगों पर अड़े

Jaipur: जयपुर में 15 सितंबर को सैनी समाज शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. इससे पहले आज आक्रोश रैली निकाली गई.

जयपुर में 15 सितंबर को शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में सैनी समाज, इन 11 मांगों पर अड़े

Jaipur: राजधानी जयपुर में जय फुले माली विकास जन सेवा समिति शाहपुरा के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी के नेतृत्व में शनिवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर सैनी समाज की ओर से आक्रोश रैली निकाली गई. आक्रोश रैली शाहपुरा की पंचायत समिति से शुरू हुई जो शाहपुरा के विभिन्न मार्गों से होती हुई खोरी रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल परिसर पहुंची. यहां स्कूल परिसर में सैनी समाज के लोगों की सभा आयोजित की गई.

सभा में लोगों संबोधित करते हुए राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सैनी ने कहा कि सैनी समाज का इतिहास गौरवमयी रहा है. आजादी के 75 साल बाद भी सैनी समाज राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है. सैनी समाज के उत्थान के लिए समाज आरक्षण की मांग को लेकर संघर्ष करता आ रहा है, लेकिन सरकार समाज की मांग पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. आरक्षण सैनी समाज का हक है और इसे वे लेकर रहेंगे.

उन्होंने कहा कि आरक्षण समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर 15 सितंबर को जयपुर में शक्ति प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है. इस शक्ति प्रदर्शन में सैनी समाज अपनी ताकत का परिचय देगा और अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष का बिगुल बजाएगा. सैनी ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन में राजस्थान के प्रत्येक कोने से सैनी समाज के लोग जयपुर पहुंचकर सरकार को चेताने का काम करेंगे. अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो समाज की ओर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

इस दौरान छात्रसंघ चुनावों में निर्वाचित हुए चिमनपुरा कॉलेज के छात्रसंघ महासचिव सज्जन सैनी, धूलेश्वर कॉलेज मनोहरपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष कमलेश सैनी, विराटनगर के शैलेन्द्र सैनी व उपाध्यक्ष नीरज सैनी का स्वागत किया गया. जय फुले माली विकास जनसमिति के जिलाध्यक्ष साधुराम सैनी ने शक्ति प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. इस दौरान तहसील अध्यक्ष रामनारायण सैनी, गोपाल सैनी, बनवारी लाल सैनी, शिम्भू दयाल सैनी, गंगाराम सैनी, श्रवण कुमार सैनी, नितेश सैनी, महेश सैनी, सीएम सैनी, केके सैनी समेत कई लोग मौजूद रहे.

ये है मुख्य मांग

सैनी समाज की ओर से 11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है. इसमें सैनी समाज को 12 प्रतिशत आरक्षण, महात्मा फुले कल्याण बोर्ड का गठन हो, थड़ी-ठेले लगाने वाले को स्थाई जगह दी जाए, महात्मा फुले जयंती पर अवकाश घोषित हो, भारतीय सेना में सैनी रेजिमेंट का गठन, सैनी समाज के लिए अलग से एक्ट बनाने समेत कई मांगे है.

Reporter- Amit Yadav

जयपुर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार से खरीद कर लाए गए अजमेर में 8 बच्चे, सीमेंट फैक्ट्री में करने वाले थे मजदूरी

यह भी पढ़ें- ब्यावर: तेजाजी मंदिर के पास स्थित दुकानों पर शराब बिक्री की शिकायत, क्षेत्रवासियों ने कही ये बात

Trending news