सतीश पूनिया पर हुए हमले का मामला, रामलाल बोले- जब तक कांग्रेस माफ़ी नहीं मांगेगी तब तक BJP चुप नहीं बैठेगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1090861

सतीश पूनिया पर हुए हमले का मामला, रामलाल बोले- जब तक कांग्रेस माफ़ी नहीं मांगेगी तब तक BJP चुप नहीं बैठेगी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर कोटा प्रवास के दौरान हुए हमले के मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma On Satish Poonia Attack) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सतीश पूनिया (Attack On Satish Poonia) की गाड़ी पर पत्थर फेंके हैं, हमला किया है, वह लोकतंत्र में अनुचित है.

रामलाल शर्मा

Jaipur: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर कोटा प्रवास के दौरान हुए हमले के मामले को लेकर बीजेपी ने सरकार को आड़े हाथ लिया है. बीजेपी प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal Sharma On Satish Poonia Attack) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सतीश पूनिया (Attack On Satish Poonia) की गाड़ी पर पत्थर फेंके हैं, हमला किया है, वह लोकतंत्र में अनुचित है. उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस एक तरफ तो गांधीवादी विचारधारा की बात करती है और दूसरी तरफ इस तरह का कृत्य करती हैं. यह सब कुछ सरकार के इशारे पर हुआ है. 

रामलाल शर्मा ने कहा सरकार के मुखिया के इशारे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला किया गया है, और बीजेपी (BJP) अब चुप बैठने वाली नहीं है. उन्होंने कहा है इस कृत्य के लिए कांग्रेस (Congress) को माफी मांगनी पड़ेगी. साथ ही हमला करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. रामलाल शर्मा ने सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि रीट परीक्षा (REET Paper Leak Case) में हुई धांधली को लेकर 26 लाख परिवारों की आवाज उठा रहे असलम चोबदार के खिलाफ कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय (Mahendrajit Singh Malviya) ने एक एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई है, जिसमें संघेय अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Alert: बढ़ने लगा पारा, जानिए अपने जिलों का तापमान

इतना ही नहीं असलम चोबदार को तत्काल प्रभाव से पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया. जबकि असलम ने अपराध केवल इतना सा किया था कि सोशल मीडिया पर रीट (REET) के मामले में हुई धांधली को लेकर कैबिनेट मंत्री पर आरोप लगा दिया. अलसम ने सोशल मीडिया (Social Media) पर रीट धांधली (REET 2021) में एक कैबिनेट मंत्री के शामिल हो का संदेह जताया था. इस पर जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने ST SC एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करा दिया. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर असलम चोबदार को गिरफ्तार भी कर लिया. दूसरी तरफ सतीश पूनिया पर हुए हमले के मामले को लेकर पुलिस ने साधारण धाराओं में मामला दर्ज करके खानापूर्ति कर ली. रामलाल शर्मा ने सरकार के मुखिया पर आरोप लगाया है कि सरकार के मुखिया के कहने पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Worker) ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला किया है, और इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी चुप बैठने वाली नहीं है. 

Trending news