पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से एक बार फिर से भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है.
Trending Photos
Jaipur: प्रदेश में बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस ने लोगों के पसीने छुड़ा रखे हैं. पिछले 14 दिनों से मानसून (Monsoon) के एक जगह स्थिर बने रहने के चलते दिन में सूर्य की तेज तपिश जहां लोगों को झुलसा रही है तो वहीं रात की उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही.
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश में इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है तो वहीं, इस दौरान दिन और रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में जल्द आएगी तापमान में गिरावट, आंधी-बारिश के साथ वज्रपात के आसार
पिछले दो सप्ताह से प्रदेश में मानसून के कमजोर पड़ने की वजह से एक बार फिर से भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है. प्रदेश के 8 जिलों में जहां दिन का तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं 12 जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री के पार पहुंच चुका है. इसके साथ ही प्रदेश में दिन का औसत तापमान भी करीब 38 डिग्री दर्ज किया जा रहा है, जो समान्य से करीब 3 डिग्री तक ज्यादा है.
प्रदेश के 20 जिलों में दिन का तापमान पहुंचा 38 डिग्री के पार
दिन के साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी के चलते भीषण उमस लोगों के पसीने छुड़ा रही है. प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है तो वहीं 4 जिलों में रात का तापमान 30 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
प्रदेश के 15 जिलों में रात का तापमान 28 डिग्री के पार दर्ज
क्या कहना है मौसम विभाग का
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. जयपुर मौसम केन्द्र निदेशक आरएस शर्मा (RS Sharma) का कहना है कि "वर्तमान परिस्थितियों में नॉर्दन पार्ट्स से टर्फ लाइन गुजर रही है, जिसके चलते आधा दर्जन जिलों में धूलभरी हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है तो वहीं अन्य जिलों में इस दौरान मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 7 जुलाई के बाद बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी तो वहीं पश्चिमी राजस्थान में 10 जुलाई के बाद बारिश लोगों को गर्मी और उमस से राहत देगी."