SI recruitment paper leak : राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक प्रकरण में आखिरकार एसओजी ने 14 ट्रेनी इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया. एडीजी वीके सिंह के मुताबिक ये सभी जोधपुर, चूरू, जालौर, सांचौर, बाड़मेर जिले के रहने वाले है.मामले में दर्ज एफआईआर में एसओजी ने 40 लोगों को नामजद किया है.
Trending Photos
Rajasthan SI recruitment paper leak : राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक प्रकरण में आखिरकार एसओजी ने 14 ट्रेनी इंस्पेक्टर्स को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार शाम को एसओजी के एडीजी व एसआईटी चीफ वीके सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए आरोपियों के नाम व अन्य जानकारी दी.
एडीजी वीके सिंह के मुताबिक ये सभी जोधपुर, चूरू, जालौर, सांचौर, बाड़मेर जिले के रहने वाले है. इसके अलावा हिरासत में मौजूद दो अन्य सब इंस्पेक्टर्स से पूछताछ जारी है. उनकी भूमिका साफ होने पर ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. मामले में दर्ज एफआईआर में एसओजी ने 40 लोगों को नामजद किया है.
एडीजी वीके सिंह ने बताया कि 14 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स के अलावा 2 अन्य लोगों को एसओजी ने गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी राजेश खंडेलवाल है, जो कि हसनपुरा में शांति नगर स्थित रवींद्र बाल भारती सीनियर सैकंडरी स्कूल में एसआई भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र का अधीक्षक था.
राजेश ने ही सेंटर से पेपर लीक करके पेपर लीक गिरोह के एक सदस्य को दिया और फिर वहां से पेपर गिरोह के अन्य सदस्यों व अभ्यर्थियों तक पहुंचा. SOG ने कार्रवाई करते हुए SI भर्ती परीक्षा 2021 के टॉपर नरेश कुमार निवासी सांचौर, सुरेंद्र कुमार निवासी सांचौर, विवेक भांबू निवासी चुरु, मनोहर लाल निवासी बाड़मेर, प्रेम सुखी निवासी बीकानेर, एकता निवासी चुरु, गोपीराम जांगू निवासी बाड़मेर, श्रवण कुमार विश्नोई निवासी बाड़मेर, भगवती विश्नोई निवासी जालौर, रोहिताश्व कुमार निवासी झुंझुनू, राजेश्वरी निवासी जालौर, नारंगी कुमार निवासी जालौर, चंचल कुमारी निवासी जोधपुर और करणपाल गोदारा निवासी बीकानेर को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Paper Leak Case: पिछले 10 सालों में 15 पेपर लीक, फरार आरोपियों पर भी SOG की नजर
एडीजी वीके सिंह के मुताबिक एसओजी ने एसआई भर्ती परीक्षा में चयनित दो और अभ्यर्थियों को पकड़ा है. इनमें एक राजेंद्र यादव है, जबकि दूसरा अशोक नाथावत है. इन दोनों ने ही चयन होने के बाद भी एसआई की नौकरी ज्वाइन नहीं की.
इनमें राजेंद्र यादव को जेईएन भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मास्टरमाइंड हर्षवर्धन के साथ नेपाल बॉर्डर से पकडा गया था. वहीं, अशोक नाथावत को सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया। अशोक नाथावत रिमांड पर है, जबकि राजेंद्र न्यायिक अभिरक्षा में है.
इस गैंग की सेंध इतनी गहरी थी कि इस सेंटर पर मौजूद गैंग का साथी केंद्र पर वीक्षक बनकर रहा. वहीं, से पेपर चुराकर नकल गैंग तक पहुंचाए गए. इसके बाद पेपर को अलग-अलग जगहों पर सॉल्व करवाया गया. एसओजी अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. आने वाले वक्त में और भी गिरफ्तारी देखने को मिलेगी.