राजस्थान के सीकर (Sikar News) केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीनों कृषि कानूनों (Three Agricultural laws) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा वापस लिए जाने की खुशी में किसानों ने जगह-जगह मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर खुशियां मनाई.
Trending Photos
Sikar: राजस्थान के सीकर (Sikar News) केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल लाए गए तीनों कृषि कानूनों (Three Agricultural laws) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा वापस लिए जाने की खुशी में किसानों ने जगह-जगह मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर खुशियां मनाई.
इसी के तहत सीकर शहर के जाट बाजार में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) के आव्हान पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सीकर ईकाई ने सीकर के जाट बाजार में मिठाई खिलाकर और पटाखे जलाकर तीनों बिल वापस लेने की खुशी मनाई.
यह भी पढ़ेंः Sikar: Shrimadhopur में स्काउट रैली ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का दिया संदेश
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र डोरवल (Mahendra Dorval) ने बताया कि पिछले साल केंद्र सरकार ने जो तीन काले कृषि कानून लेकर आई थी. उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वापस लेने पर कहा कि यह किसानों की जीत है. किसानों के आगे केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के बच्चों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, अभिभावकों में चिंता
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार में भागीदारी को छोड़कर किसानों का साथ दिया और सड़क पर किसान बिलों के विरोध में आंदोलन किया, जिसकी आज जीत हुई है और केंद्र सरकार (Central Government) को तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़े हैं. इसी खुशी में आज जाट बाजार में मिठाई खिलाकर और पटाखे छोड़कर एक दूसरे को बधाई दी.