Jaipur : CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स की 83 Battalion का स्थापना दिवस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1061043

Jaipur : CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स की 83 Battalion का स्थापना दिवस

आमेर (Amer)के लालवास गांव में सीआरपीएफ (CRPF) की रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की 83 Battalion  का स्थापना दिवस (Sthaapana Divas) मनाया गया. 

CRPF की रैपिड एक्शन फोर्स 83 Battalion का स्थापना दिवस मनाया गया

Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर (Amer) के लालवास गांव में सीआरपीएफ (CRPF) की रैपिड एक्शन फोर्स (Rapid Action Force) की 83 Battalion  का स्थापना दिवस (Sthaapana Divas) मनाया गया. इस दौरान 13वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम भी हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया. 83 बटालियन के कमांडेंट प्रवीण कुमार सिंह ने बटालियन शहीद स्मारक पर शहीद हुए, जवानों को याद कर श्रद्धांजलि दी और बटालियन क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियल गार्ड से सलामी ली.

यहां भी पढ़ें Corona Alert : बांसवाड़ा में मिले दो Covid Positive, Omicron टेस्ट होना बाकी

इस मौके पर झारखण्ड और छत्तीसगढ़ राज्यों के नक्सल प्रभावित 6 जिलों से आए, 200 युवा प्रतिभागी और 20 एस्कोर्टस अधिकारी, जयपुर जिले के 30 स्थानीय युवाओं समेत कुल 250 प्रतिभागियों को रैपिड एक्शन फोर्स कैम्प का भ्रमण करवाया गया. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की ओर से दंगे की स्थिति में की जाने वाली कार्य प्रणाली को समझाते हुए, 83 बटालियन की एक प्लाटून ने दंगा नियन्त्रण ड्रील का प्रदर्शन दिखाया और दंगा नियंत्रण में इस्तेमाल किये जाने वाले उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. 

यहां भी पढ़ें : Covid Vaccination : आपका एक गलत Call कोरोना वैक्सीन को कर सकता है बर्बाद, जानिएं कैसे

प्रोग्राम के दौरान प्रतिभागियों को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में अलग-अलग पदों पर होने वाली भर्तियों से जुटी प्रक्रिया के बारे में सहायक कमांडेंट रामजस यादव ने बताया. साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स 83 बटालियन के कमाण्डेन्ट प्रवीण कुमार सिंह ने आदिवासी युवाओं के उत्थान के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल होने, राष्ट्रीय एकता एवं सम्प्रभुता की भावना को जागृत करने के लिए प्रेरित किया. प्रोग्राम के दौरान रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और समाजसेवी अभिषेक गोयल और आशिष गोयल ने सभी युवा प्रतिभागियों को कम्बल बांटे.

Report : Damodar Raigar

Trending news