राज्य सरकार युवाओं के आने के टिकट का खर्च और घर पहुंचाने तक का खर्च वहन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कुल आठ युवा जयपुर पहुंचे. युवाओं ने कहा कि यूक्रेन में बहुत भयावह होते जा रहे हैं, सभी जगहों पर दहशत का माहौल है.
Trending Photos
Jaipur: यूक्रेन से भारतीय युवाओं के वतन वापसी का सिलसिला लगातार जारी है. इंडिगो एयरलाइन की मुंबई-जयपुर उड़ान से गुरुवार को राजस्थान के आठ छात्र-छात्राएं जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचें. इस दौरान युवाओं को सर्किट हाउस ले जाने के बाद अपने अपने गृह जिलों के लिए रवाना किया गया.
इससे पूर्व जयपुर एयरपोर्ट पर उदयोग मंत्री शकुंतला रावत ने युवाओं के दल की माल्र्यापण कर अगुवानी की. इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन रफीक खान, ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर, सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने बच्चो की कुशलक्षेम जानी.
यह भी पढे़ं- यूक्रेन से अब तक भारत आए 355 राजस्थानी छात्र, ममता भूपेश ने एयरपोर्ट से किया रिसीव
गौरतलब है कि राज्य सरकार युवाओं के आने के टिकट का खर्च और घर पहुंचाने तक का खर्च वहन कर रही है. जानकारी के मुताबिक, कुल आठ युवा जयपुर पहुंचे. युवाओं ने कहा कि यूक्रेन में बहुत भयावह होते जा रहे हैं, सभी जगहों पर दहशत का माहौल है. फायरिंग और धमाकों की आवाजें देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार के प्रयास से आज सरजमीं पर पहुंचकर राहत की सांस ली है. बाकी युवा भी जल्द अपने देश पहुंचे. इधर जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार युवाओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है.
चार उड़ानों से युवाओं के आने का सिलसिला जारी
बीते चार दिनों में चार उड़ानों से युवाओं के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बच्चों को लेकर हर फीडबैक लेते हुए नजर आ रहे हैं. दौसा के समयसिंह मीणा, दौसा के ही गौरव कुमार मीणा, कोटा के अभिषेक सोनी, विजय कौस्तुभ, झुंझुनूं की टीना कुमारी, जालोर के गौरव सारस्वत, चित्तोड़ की अदिति चाकड, चूरू के अजय कुमार एयरपोर्ट पर पहुंचे.