Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है.एयरपोर्ट पर रविवार से समर शेड्यूल लागू हो रहा है.जिसमें 7 फ्लाइट्स का संचालन बंद हो जाएगा.हालांकि इस दौरान 3 शहरों के लिए नई फ्लाइट भी शुरू होंगी.
Trending Photos
Jaipur News:जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का नया शेड्यूल लागू होने जा रहा है. एयरपोर्ट पर रविवार से समर शेड्यूल लागू हो रहा है.जिसमें 7 फ्लाइट्स का संचालन बंद हो जाएगा.हालांकि इस दौरान 3 शहरों के लिए नई फ्लाइट भी शुरू होंगी. हालांकि नुकसान यह है कि 4 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. क्या होंगे समर शेड्यूल में बदलाव.
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार से फ्लाइट्स का समर शेड्यूल लागू हो रहा है। यह बदलाव देशभर के सभी एयरपोर्ट्स पर हो रहा है। जयपुर एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या में कमी होने जा रही है.अभी जयपुर एयरपोर्ट से रोज औसतन 65 फ्लाइट संचालित हो रही हैं. समर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या 61 रह जाएगी. लेकिन निराशाजनक बात यह है कि जयपुर से देश के 4 शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी पूरी तरह खत्म हो जाएगी.
जयपुर से अयोध्या, आगरा, गुवाहाटी और पंतनगर के लिए फ्लाइट्स बंद हो जाएंगी। इन शहरों के लिए जयपुर से वर्तमान में एक-एक फ्लाइट ही संचालित हो रही हैं.अयोध्या और गुवाहाटी के लिए स्पाइसजेट जबकि आगरा और पंतनगर के लिए इंडिगो एयरलाइन फ्लाइट संचालित कर रही है। इसके अलावा समर शेड्यूल में जयपुर से अहमदाबाद, चेन्नई और इंदौर के लिए भी फ्लाइट्स के संचालन में कमी आएगी. इन शहरों के लिए एक-एक फ्लाइट बंद होंगी.
जयपुर से रविवार से ये 7 फ्लाइट होंगी बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 7:15 बजे अयोध्या की फ्लाइट SG-3421 होगी बंद
- स्पाइसजेट की सुबह 7:30 बजे अहमदाबाद की फ्लाइट SG-1077 होगी बंद
- सुबह 9:30 बजे स्पाइसजेट की चेन्नई की फ्लाइट SG-216 होगी बंद
- इंडिगो की इंदौर की दोपहर 1:15 बजे की फ्लाइट 6E-7675 होगी बंद
- स्पाइसजेट की दोपहर 1:30 बजे गुवाहाटी की फ्लाइट SG-696 होगी बंद
- इंडिगो की दोपहर 1:55 बजे आगरा की फ्लाइट 6E-7723 होगी बंद
- इंडिगो की दोपहर 2:10 बजे पंतनगर की फ्लाइट 6E-7482 होगी बंद
समर शेड्यूल में एक तरफ जहां 7 फ्लाइट्स बंद होने जा रही हैं, वहीं 3 नई फ्लाइट शुरू भी हो रही हैं. ये फ्लाइट्स जयपुर से पुणे, लखनऊ और बेंगलूरु के लिए संचालित होंगी. अभी तक लखनऊ के लिए जयपुर से मात्र एक फ्लाइट उपलब्ध थी, लेकिन अब रोजाना 2 फ्लाइट संचालित होंगी.इसी तरह पुणे के लिए जयपुर से रोजाना 3 और बेंगलूरु के लिए रोजाना 6 फ्लाइट मिलने लगेंगी.
रविवार से जयपुर से ये 3 फ्लाइट होंगी शुरू
- पुणे के लिए सुबह 5:35 बजे की फ्लाइट SG-1077 हाेगी शुरू.
- दोपहर 1:15 बजे लखनऊ के लिए फ्लाइट 6E-7482 होगी शुरू.
- रात 9:35 बजे बेंगलूरु के लिए फ्लाइट IX-1767 होगी शुरू.
इसके अलावा कुछ फ्लाइट्स के संचालन समय में भी बदलाव किया जा रहा है। जयपुर से इंदौर, भोपाल, अहमदाबाद, जोधपुर, लखनऊ आदि शहरों के लिए संचालित फ्लाइट्स के संचालन समय में आंशिक बदलाव किया जा रहा है. हालांकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स के शेड्यूल में हाल-फिलहाल कोई बदलाव नहीं हो रहा है.इंटरनेशनल फ्लाइट्स में संभवतया जून से बदलाव शुरू होगा.
फ्लाइट्स में बदलाव क्या ?
- फ्लाइट 6E-7319 दोपहर 12:05 के बजाय सुबह 5:15 बजे लखनऊ जाएगी.
- इंदौर की फ्लाइट 6E-7154 सुबह 5:40 के बजाय 7:45 बजे जाएगी.
- भोपाल की फ्लाइट 6E-6469 सुबह 6:45 के बजाय 9:45 बजे जाएगी.
- जोधपुर की फ्लाइट 6E-7405 सुबह 9:45 के बजाय दोपहर 12:55 बजे जाएगी.
- अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7138 शाम 8:45 के बजाय रात 10:45 बजे जाएगी.
- अहमदाबाद की फ्लाइट 6E-7276 सुबह 5:50 के बजाय शाम 6:35 बजे जाएगी.