प्रस्तावित दूदू जिले में रेनवाल तहसील को जोड़ने का हुआ पुरजोर विरोध, जानें वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1299582

प्रस्तावित दूदू जिले में रेनवाल तहसील को जोड़ने का हुआ पुरजोर विरोध, जानें वजह

रेनवाल में हक की लड़ाई के बैनर तले संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज कबूतर चौक पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एक जाजम पर नजर आए. 

रेनवाल तहसील को जोड़ने का हुआ पुरजोर विरोध

Phulera: रेनवाल में हक की लड़ाई के बैनर तले संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज कबूतर चौक पर भाजपा और कांग्रेस पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एक जाजम पर नजर आए. दूदू को प्रस्तावित जिला बनाने के लिए रेनवाल तहसील को शामिल करने के विरोध में रेनवाल के सभी जनप्रतिनिधि और सभी संगठनों ने मिलकर कस्बे के कबूतर चौक पर नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा. 

यह भी पढ़ें- नारकीय जीवन जीने को विवश वाल्मीकि समाज का मोहल्ला, पालिका प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

ज्ञापन में बताया कि यदि रेनवाल कस्बे को दूदू जिले में शामिल किया जाता है तो सरकार को बड़े आंदोलन का सामना करना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. जहां एक और किशनगढ़ रेनवाल कस्बा भौगोलिक, आर्थिक, व्यापारिक दृष्टि से खुद जिला बनने के लायक है, लेकिन सरकार की अनदेखी के कारण जिले से वंचित हैं. 

सरकार अपनी हतधर्मिता के कारण रेनवाल को दूसरे जिले में शामिल करने में लगी हुई हैं, जो रेनवाल कि जनता के साथ अन्याय है. शिफ्ट किया जा रहा है. यह अन्याय जनता कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी. इस धरना प्रदर्शन में किशनगढ़ रेनवाल पंचायत समिति के प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सभी सरपंच और कांग्रेस के सरपंच और पंचायत समिति सदस्य नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षद उपस्थित रहें.

Reporter: Amit Yadav

Trending news