Padma Awards: Rajasthan की इन हस्तियों को मिला पद्म सम्मान, जानें नाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1023611

Padma Awards: Rajasthan की इन हस्तियों को मिला पद्म सम्मान, जानें नाम

मंगलवार को 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: साल 2020 के पद्म भूषण, पद्म विभूषण और पद्मश्री पुरस्कारों (Padma Shri Awards) का वितरण कर दिया गया. जहां सोमवार को 141 लोगों को वर्ष 2020 के लिए पद्म पुरस्कारों (Padma Awards) से सम्मानित किया गया तो वहीं आज यानी मंगलवार को 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से आज यानी मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा. 

वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रपति भवन (President House) के दरबार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने 10 हस्तियों को पद्म भूषण (Padma Bhushan), 102 को पद्मश्री और 7 हस्तियों को पद्म विभूषण अवार्ड (Padma Vibhushan) से सम्मानित किया, इनमें 29 महिलाएं भी शामिल हैं. जबकि 16 शख्सियतों को मरणोपरांत पद्म सम्मान दिए गए. इसबार 2020 और 2021 के पद्म सम्मान एक साथ दिए जा रहे हैं, क्योंकि साल 2020 में कोरोना संकट (Covid Crisis) के कारण पुरस्कारों का वितरण नहीं हो पाया था.

यह भी पढ़ें- प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर निगम हैरिटेज फिसड्‌डी, 1730 आवेदन हुए निरस्त

राजस्थान (Rajasthan News) की बात करे तो राज्य को इस बार कुल 8 पद्मश्री पुरस्कार मिले हैं. इनमें से 2020 के लिए बगरू के गोभक्त और भजन गायक रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर (Munna Master), अलवर की ऊषा देवी (Usha Devi), नागौर के हिम्मतराम भांभू (Himmat Ram Bhambhu), सीकर जिले के दातारामगढ़ के सुंडाराम वर्मा (Sundaram Verma) और जैसलमेर के उस्ताद अनवर खां मांगणियार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- चौमंजिला बिल्डिंगों में फ्लैट की रजिस्ट्री पर 2% छूट से बूम, जानें प्रॉपर्टी का ग्राफ

साल 2021 की श्रेणी में शामिल हुए राजस्थान की तीन शख्सियतों को भी पद्मश्री से नवाज़ा गया है. 2021 के लिए पाली (Pali News) जिले के अर्जुन सिंह शेखावत (Arjun Singh Shekhawat), जोधपुर के लोक कलाकार लाखा खान (Lakha Khan) और राजसमंद के श्याम सुंदर पालीवाल (Shyam Sundar Paliwal) को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.

Trending news