राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का बदला समय, जानिए नया शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1151646

राजस्थान में 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का बदला समय, जानिए नया शेड्यूल

ज़ी राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है. 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय बदल गया है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा का समय अब सुबह 7.30 बजे से 10:00 बजे तक होगा तो वहीं, 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय अब सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होगा. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur: ज़ी राजस्थान की खबर का बड़ा असर हुआ है. 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय बदल गया है. 5वीं बोर्ड की परीक्षा का समय अब सुबह 7.30 बजे से 10:00 बजे तक होगा तो वहीं, 8वीं बोर्ड की परीक्षा का समय अब सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक होगा. ज़ी राजस्थान ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया था. 

आपको बता दें कि राजस्थान में 16 अप्रैल से 8वीं बोर्ड और 19 अप्रैल से 5वी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं. इन दिनों तेज गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अभिभावकों और शिक्षकों ने ज़ी राजस्थान पर चिंता जाहिर की थी. पहले इन परीक्षाओं का समय दोपहर 2 से 4 बजे के बीच रखा गया था, जिसे बदल कर अब 5वीं के लिए सुबह 7.30 बजे से 10:00 बजे और 8वीं के लिए सुबह 10.30 बजे से 1 बजे कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: तेजस्वी सूर्या ने राजस्थान सरकार पर किया कड़ा प्रहार, औरंगजेब से की अशोक गहलोत की तुलना

साथ ही आपको बता दें कि राजस्थान में मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भीषण गर्मी को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर रखा है. माना जा रहा है कि अगने कुछ दिनों में राजस्थान में तापमान 44 से 45 डिग्री तक जा सकता है. 

भीषण गर्मी को देखते हुए अभिभावकों और शिक्षकों को बच्चों की तबीयत बिगड़ने का डर था. अभिभावकों और शिक्षकों ने 8वीं और 5वीं बोर्ड की परीक्षाओं का समय बदलने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाकात भी की थी. जिसके बाद आज बोर्ड की परीक्षाओं का समय बदल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: इस बार अपनी इस चीज से उर्फी ने किया इंटरनेट का पारा हाई, देखते ही रह गए लोग

Trending news