Today Jaipur Gold-Silver Price: चांदी के दामों में गिरावट, सोने की कीमतों में उछाल, जानिए आज के भाव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan983410

Today Jaipur Gold-Silver Price: चांदी के दामों में गिरावट, सोने की कीमतों में उछाल, जानिए आज के भाव

10 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Jaipur: राजस्थान के सर्राफा बाजार में आज यानि 10 सितंबर को सोने और चांदी की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है. निवेशकों का रुख अब शेयर बाजार (Share Market) की बजाय फिर से कीमती धातुओं पर है. इसका असर सोना और चांदी दोनों की कीमतों पर देखने को मिल रहा है. 

यह भी पढे़- Today Jaipur Gold-Silver Price : चांदी स्थिर, सोना कीमतों में गिरावट, जानिए आज के भाव

जहां कल के मुकाबले चांदी के दामों में गिरावट आई है तो वहीं, सोने के दामों में उछाल आया है.  राजस्थान के जयपुर सर्राफा कमेटी (Rajasthan Jaipur Sarafa Cometee) की ओर से जारी भावों (Gold Rate In Jaipur) के अनुसार सोना और चांदी  (Gold Silver Price Today) की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है.

यह भी पढे़- बेवजह हॉर्न बजाने वालों पर कसा जाएगा शिकंजा, Jaipur ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की तैयारियां

सोना (Gold Approx.) 48400 रुपये प्रति 10 ग्राम, और चांदी 65900 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई है. सोना 22KT प्रति ग्राम का रेट (Gold 22K Rate Per GM Today) 4630 रुपये सोना 18KT प्रति ग्राम (Gold 18K Rate Per GM) 3760 रुपये, सोना 14KT (Gold 14K Rate Per GM) 2970 प्रति ग्राम रुपये दर्ज की गई. 

Trending news