Trending Quiz : डार्क स्किन वाले लोगों के लिए दिन में कितनी धूप जरूरी है?
Advertisement

Trending Quiz : डार्क स्किन वाले लोगों के लिए दिन में कितनी धूप जरूरी है?

Trending Quiz : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए क्विज एक अच्छा माध्यम है, जनरल नॉलेज मजबूत करने का. इन दिनों इंटरनेट पर क्विज के सवालों ने  धूम मचा रखी है, क्योकि इसकी मदद से खेल-खेल में अपनी नॉलेज बढ़ाई जा सकती है.

 

How much sunlight is necessary for people with dark skin

General Knowledge Trending Quiz : अगर आप कम समय में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो क्विज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्यों कि इसकी मदद से आप आसानी से गेम खेलकर अपना जीके मजबूत कर सकते हैं. हम भी आपके लिए ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिहाज से प्रतिभागियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकते हैं.

सवाल 1 -  डार्क स्किन वाले लोगों के लिए दिन में कितनी धूप जरूरी है?
जवाब 1 -  सीएनबीसी (CNBC) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादा विटामिन-D लेने के लिए धूप में रहना सबसे अच्छा तरीका है, हालांकि आपको कितनी देर तक बिना सनस्क्रीन के धूप में बैठना चाहिए, इसके बारे में विशेषज्ञों की सिफारिशें अलग-अलग हैं. विशेषज्ञ हर किसी के लिए बिना सनस्क्रीन के कम से कम 20 मिनट और काले और भूरे लोगों के लिए 30 या 40 मिनट तक धूप में रहने का सुझाव देते हैं.

इस खबर से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

(https://www.cnbc.com/2024/02/06/do-black-people-need-more-vitamin-d-heres-what-to-know.html#:~:text=1.-,Sunlight,for%20Black%20and%20brown%20people.)

सवाल 2 - वो कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बिकता नहीं है ?
जवाब 2 - मेहनत का फल, ही वो फल है जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता.

सवाल 3 - वो कौन सी चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं ?
जवाब 3 - पर्स ही वो चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं.

सवाल 4 - मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 4 - इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.

सवाल 5 - वह क्या है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं ?
जवाब 5 - नारियल ही वो चीज है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ?
जवाब 6 - कॉकरोच सिर कटने के बाद कई दिन तक जिंदा रह सकता है.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइस्ट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news