Trending Quiz : क्या आप जानते है, रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल में क्या अंतर होता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460563

Trending Quiz : क्या आप जानते है, रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल में क्या अंतर होता है?

Trending Quiz : जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

 

what is the difference between Terminal Junction and Central

General Knowledge Trending Quiz : नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.

सवाल 1 - क्या है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 1 - चायपत्ती खेत में हरी, बाजार में काली और घर आने पर लाल हो जाती है.

सवाल 2 - कौन सी चीज जीवन में दो बार फ्री मिलती है और तीसरी बार पैसे से भी नहीं मिलती?
जवाब 2 - दांत जिंदगी में दो बार आते हैं और फ्री होते हैं लेकिन तीसरी बार नेचुरल दांत नहीं आते हैं.

सवाल 3 - वह कौन सी चीज है जो बोलने से टूट जाती है?
जवाब 3 - मौन (मौन व्रत) वह चीज़ है, जो कुछ बोलते ही टूट जाता है.

सवाल 4 - खाने की ऐसी कौन सी चीज है जो खराब नहीं होती?
जवाब 4 - शहद ही खाने की वो चीज है जो कभी खराब नहीं होती है.

सवाल 5 - वह कौन सी चीज है जो हमें दिखाई नहीं देती?
जवाब 5 - हवा वो चीज है जो महसूस होती है पर देखी नहीं देती.

सवाल 6 - ऐसी कौन सी चीज है जो बढ़ती जाती है?
जवाब 6 - इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.

सवाल 7 - क्या आप जानते है, रेलवे में टर्मिनल, जंक्शन और सेंट्रल में क्या अंतर होता है?
जवाब 7 - रेलवे में टर्मिनल का मतलब होता है कि "आखिरी स्टेशन' यानी जहां से ट्रेनें आगे नहीं जाती हैं. यहां पर आकर किसी भी ट्रेन की यात्रा समाप्त हो जाती है. जैसे, दिल्ली का आनंद विहार टर्मिनल.

इसी तरह, जंक्शन उस स्टेशन पर लिखा होता है, जहां दो से ज्यादा ट्रेन रूट निकल रहे होते हैं. यानी, कि एक जंक्शन में एक ट्रेन के लिए कम से कम तीन रास्ते बने होते ही हैं, जिनमे से एक से ट्रेन आती है, और बाकी दो मार्ग से वो अपने अनुसार अपने जाने का मार्ग चुनती है. 

इसी तरह, अब अगर आपने किसी रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल लिखा देखा हो, तो आप समझ जाना, कि यह स्टेशन शहर का सबसे मेन और सबसे पुराना रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन पर एक साथ कई ट्रेनें आती और जाती हैं. बता दें, कि सेंट्रल स्टेशन उन्हीं शहरों में बनाया जाता है, जहां अन्य दूसरे रेलवे स्टेशन भी मौजूद होते हैं. सेंट्रल रेलवे स्टेशनों की मदद से ही बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ा जाता है. जैसे मुंबई सेंट्रल.

Disclaimer-

'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

Trending news