जयपुर में शुरू हुआ दो दिवसीय साहित्योत्सव ''शहरनामा'', जाने पर्यटन विभाग ने क्यों किया ये आयोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1578045

जयपुर में शुरू हुआ दो दिवसीय साहित्योत्सव ''शहरनामा'', जाने पर्यटन विभाग ने क्यों किया ये आयोजन

जयपुरः लोगों को अपने शहर से जोड़े रखने के लिए राजधानी जयपुर में आज से दो दिवसीय साहित्योत्सव ''शहरनामा'' की शुरुआत हुई. 

 

जयपुर में शुरू हुआ दो दिवसीय साहित्योत्सव ''शहरनामा'', जाने पर्यटन विभाग ने क्यों किया ये आयोजन

जयपुरः  शहरनामा के उद्घाटन सत्र पर पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह,फेस्टिवल डायरेक्टर नीलिमा डालमिया आधार, फेस्टिवल एडवाइज़र, विनी कक्कड़ तथा फेस्टिवल को डायरेक्टर अपरा कुच्छल ने दीप प्रजवलन कर कार्यक्रम की भव्य शुरुआत करी. यह कार्यक्रम प्रभा खेतान फाउंडेशन की ओर से कहानी अपने शहरों की’ का आयोजन किया जा रहा है.

फेस्टिवल की को डायरेक्टर अपरा कुच्छल ने बताया पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में उन लेखकों से चर्चा होगी जिन्होंने देश के ख्यातनाम शहरों पर किताबें लिखी हैं. जयपुर, जोधपुर व पुष्कर, दिल्ली भोपाल व लखनऊ सहित देश में कई ऐसे कई शहर हैं जो अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं.

इन शहरों पर किताब लिखने वाले लेखक अपने-अपने शहरों से जुड़ी यादें, किस्से, कला -संस्कृति, खान पान,महत्व और प्राचीन इमारतों के बारे में बात करेंगे और अपने अपने अनुभवों के बारे में बताएंगे. उन्होंने बताया ऐसे आयोजनों से देश भर में विभिन्न शहरों के नागरिक एक दूसरे से जुड़ेंगे. घरेलू पर्यटन के दौरान उन्हें कोई भी शहर अनजाना नहीं लगेगा.

पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार के प्रयासों से लोक कलाकारों को उत्थान के लिए कई काम किए जा रहे हैं. पर्यटन विभाग लोक कलाकारों, लोक संस्कृति, विरासत और परम्पराओं को सहेजते हुए देसी और विदेशी पर्यटन को बढ़ावा देने में जुटा है. राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति को सुधारा जाए.

 

Trending news