बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे बेरोजगारों ने आज शहीद स्मारक के चारों तरफ दंडवत रैली निकाल सरकार को उनकी मांगें जल्द पूरी करने की गुहार लगाई.
Trending Photos
Jaipur: 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश के बेरोजगार पिछले 32 दिनों से धरने पर बैठे हैं. 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपनी मांगों को लेकर महापड़ाव की चेतावनी है. तो वहीं, आज एक बार फिर से अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए बेरोजगारों ने दंडवत रैली निकाल सरकार से गुहार लगाई.
बड़ी संख्या में शहीद स्मारक पर धरने पर बैठे बेरोजगारों ने आज शहीद स्मारक के चारों तरफ दंडवत रैली निकाल सरकार को उनकी मांगें जल्द पूरी करने की गुहार लगाई. इसके साथ ही 22 नवंबर तक उनकी मांगों पर कोई सहमति नहीं बनने पर 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश में महापड़ाव की एक बार फिर से चेतावनी दी है.
यह भी पढे़ं- तीन सूत्री मांगों को लेकर, धरने पर बैठे राजस्थान यूनिवर्सिटी के एमफील 2018 के छात्र
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव (Upen Yadav) ने बताया कि "21 सूत्री मांगों को लेकर पिछले 32 दिनों से शहीद स्मारक पर बेरोजगार धरने पर बैठे हैं और अब जैसे-जैसे तापमान गिरता जा रहा है. वैसे-वैसे धरने पर बैठे हुए बेरोजगारों की तबीयत भी खराब होती जा रही है लेकिन इसके बाद भी सरकार की ओर से मांगों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो 22 नवंबर को राजस्थान से सैकड़ों बेरोजगार उत्तर प्रदेश कुच करेंगे. साथ ही 24 नवंबर से उत्तर प्रदेश में महापड़ाव की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर से महापड़ाव तो दिया ही जाएगा. साथ ही यूपी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की जो भी सभाएं होंगी, वहां पहुंचकर बेरोजगार अपनी पीड़ा भी रखेंगे."