Rajasthan: सचिवालय में ये कैसी सुरक्षा? IAS Tina Dabi के ऑफिस पहुंचते ही उड़े होश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan967281

Rajasthan: सचिवालय में ये कैसी सुरक्षा? IAS Tina Dabi के ऑफिस पहुंचते ही उड़े होश

ब्यूरोक्रेसी के मुखिया जहां बैठते हैं वहां की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

IAS Tina Dabi (फाइल फोटो)

Jaipur : ब्यूरोक्रेसी के मुखिया जहां बैठते हैं वहां की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. एक महिला आईएएस (IAS Officer) के कमरे में अनजान व्यक्ति के घुसने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें : Rajasthan में इस तारीख से फिर सक्रिय होगा मानसून, मेघगर्जन के साथ वज्रपात की संभावना

सचिवालय मुख्य भवन में बैठने वाली आईएएस टीना डाबी (IAS Tina Dabi) जैसे ही ऑफिस पहुंची. कमरे में पहले से बैठे अनजान शख्य को देखा तो डाबी हैरान रह गई. अचानक सुबह सुबह कमरे में अजनबी को देखकर डाबी डर गई. शोर भी मचाया. तत्काल सुरक्षा अधिकारियों को सूचना दी गई. इसके बाद व्यक्ति से पूछताछ कर कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए गए. हालांकि उस व्यक्ति के पास न सचिवालय का पास था, न कोई आईडी. बाद में अधिकारियों ने उसे छोड़ दिया.

जब डाबी ने मामले की सूचना मुख्य सचिव (CS Niranjan Arya) और विभाग के सीनियर अधिकारियों को दी, तो उन्होंने भी इसे गंभीर मामला बताया. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी तो अधिकारी जवाब नहीं दे पाए. उन्हाेंने इसे गंभीर लापरवाही बताया है. सचिवालय और पुलिस अधिकारी शख्स की पहचान में जुटे हैं.

यह भी पढ़े : हाड़ौती में तबाही, 100 प्रतिशत खराबा घोषित करे सरकार, व्यापारियों को दे मुआवजा: BJP

Trending news