उपेन यादव ने लगाया आरोप, बोले- बेरोजगारों की आवाज को दबाने का रचा जा रहा षड़यंत्र
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1236688

उपेन यादव ने लगाया आरोप, बोले- बेरोजगारों की आवाज को दबाने का रचा जा रहा षड़यंत्र

महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि बेरोजगार अपनी विभिन्न मांगों के लेकर आंदोलन कर चुके हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है. इसके साथ ही लखनऊ समझौते सहित अन्य समझौतों को भी पूरा नहीं किया गया.

 उपेन यादव ने लगाया आरोप, बोले- बेरोजगारों की आवाज को दबाने का रचा जा रहा षड़यंत्र

Jaipur: पिछले दिनों राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से करीब एक दर्जन मांगों को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के बाद बेरोजगारों की ओर से पीसीसी का घेराव किया गया. जिसके चलते पुलिस ने करीब 84 बेरोजगारों को हिरासत में लिया था. हालांकि दूसरे दिन सभी 84 बेरोजगारों को जमानत मिली तो वहीं महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव सहित 9 बेरोजगारों को अन्य मुकदमों में हिरासत में लिया गया.

जिसके बाद उपेन यादव को करीब 8 दिनों तक सेंट्रल जेल में बिताने पड़े. 23 जून को उपेन यादव को जमानत तो मिली लेकिन अब उपेन यादव आंदोलन को दबाने का षड़यंत्र रचने का आरोप लगा रहे हैं.

महासंघ अध्यक्ष उपेन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, "बेरोजगार अपनी विभिन्न मांगों के लेकर आंदोलन कर चुके हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है. इसके साथ ही लखनऊ समझौते सहित अन्य समझौतों को भी पूरा नहीं किया गया. जिसके चलते बेरोजगारों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा था लेकिन अब बेरोजगारों को आंदोलन को दबाने का षड़यंत्र रचा जा रहा है."

यह भी पढ़ें: राजस्थान में एक जुलाई से प्लास्टिक से बने इन उत्पादों पर लगेगी रोक, बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news