Virat Nagar: योगशक्ति कार्यक्रम का पंचम योग शिविर नियमित जारी, युवा और बुजुर्गों करते है अभ्यास
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1331539

Virat Nagar: योगशक्ति कार्यक्रम का पंचम योग शिविर नियमित जारी, युवा और बुजुर्गों करते है अभ्यास

जयपुर के विराटनगर के रामपुरा गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के तहत विश्व योग दिवस से प्रारम्भ योग शक्ति कार्यक्रम का पंचम योग शिविर ग्राम रामपुरा में नियमित रूप से जारी है. 

पंचम योग शिविर नियमित जारी

Virat Nagar: जयपुर के विराटनगर के रामपुरा गांव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के तहत विश्व योग दिवस से प्रारम्भ योग शक्ति कार्यक्रम का पंचम योग शिविर ग्राम रामपुरा में नियमित रूप से जारी है. योग शिविर में ग्राम के युवा और बुजुर्गों ने प्रातः 05.30 बजें से 07.00 बजें तक प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

इस अवसर पर समर्थ सशक्त कोटपूतली अभियान के संयोजक मुकेश गोयल ने कहा कि योग शक्ति कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए जागरुक करना है. भारत की प्राचीन परंपरा विदेशों तक अपनी जड़े जमा चुकी है और बहुत से देशों में निरोगी काया के लिए योग पर निर्भर रहते है. यहीं नहीं योग और साधना के जरिए मानसिक शांति भी मिलती है. प्रतिदिन किया जाने वाला प्राणायाम मस्तिष्क को सुकून और विकारों से दूर रहने में मदद करता है. दिनभर की भागदौड़ के लिए खुद को तैयार करना है तो सुबह के केवल 60 मिनट योग को दें, जिससे आप तन और मन दोनों से तरोताजा महसूस करेंगे. 

साथ ही उन्होंने बताया कि यह योग शिविर ग्राम रामपुरा में 31 सितम्बर 2022 से निरंतर जारी है, जो 4 सितम्बर 2022 तक रहेगा. योगाचार्य राजेश लखेरा ने नियमित योग के शारिरिक और मानसिक लाभों के बारे में विस्तार से बताया कि योग करने शाररिक और मानसिक विकास होता है. नित्य नियम से योगा करने से विभिन्न तरह के रोगों से छुटकारा मिलता है. 

यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojna: पीएम किसान सम्मान निधि पर केंद्र सरकार की राज्यों से अहम बैठक, लिया ये फैसला

आज की युवा पीढ़ी को योग की जानकारी लेना अतिआवश्यक है. समय को देखते हुए शारारिक श्रम खत्म हो गया है. मशीनरी युग में योगा के माध्यम से ही व्यक्ति स्वस्थ सुंदर रह सकता है. योग शक्ति कार्यक्रम में जिला पार्षद भोमाराम गुर्जर, सी पी शर्मा, रामपुरा पं.स.स. नरेन्द्र गुर्जर, मनोज मीणा, नरेन्द्र सोलंकी, अशोक कुमावत, शिवराज खारड़िया, रणजीत, विक्रम, दशरथ, नितिन सिंह शेखावत सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

Reporter: Amit Yadav

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

बाथरूम से ही विद्या बालन ने शेयर कर दिया बाथटब का ऐसा वीडियो, लोग बोले- ऊ ला ला

जोधपुर की बेटी सुहासिनी ने रचा इतिहास, केंद्रीय मंत्री पिता का सीना हुआ चौड़ा

किसान नेता रामपाल जाट का शेखावत पर निशाना, कहा- ERCP पर विवाद करें खत्म और PM मोदी का वादा करें पूरा

Trending news