Viratnagar: पावटा कस्बे में फायरिंग कर लूट का मामला, सांसद राठौड़ ने कही ये बड़ी बात
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1329158

Viratnagar: पावटा कस्बे में फायरिंग कर लूट का मामला, सांसद राठौड़ ने कही ये बड़ी बात

राठौड़ ने कहा कि उनका सोचना है जब बड़े अपराधी राजस्थान को लूट रहे हैं तो छोटे अपराधी पीछे क्यों रहेंगे. जब पुलिस गश्त कर रही है और फायरिंग, लूट जैसे अपराध हो रहे हो तो लगता है कि अपराधियों में खौफ नहीं है. 

Viratnagar: पावटा कस्बे में फायरिंग कर लूट का मामला, सांसद राठौड़ ने कही ये बड़ी बात

Viratnagar: पावटा कस्बे में फायरिंग कर लूट के मामले को लेकर जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ पावटा कस्बे में पहुंचे. राठौड़ ने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने घटना में पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली तथा पुलिसकर्मियों को मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए. पत्रकारों से बात करते हुए सांसद राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अराजकता का माहौल बना हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. हालात यह हो गए हैं कि लोग डर के साए में जी रहे हैं. मेहनत की कमाई को अपराधी लूट कर जा रहे हैं.

जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- राजनीति में जो होता है वो दिखता नहीं, जो दिखता है वो होता नहीं- सचिन पायलट

राठौड़ ने कहा कि उनका सोचना है जब बड़े अपराधी राजस्थान को लूट रहे हैं तो छोटे अपराधी पीछे क्यों रहेंगे. जब पुलिस गश्त कर रही है और फायरिंग, लूट जैसे अपराध हो रहे हो तो लगता है कि अपराधियों में खौफ नहीं है. अब क्या जनता को खुद की सुरक्षा स्वयं करनी पड़ेगी. सरकार हाथ खड़े कर बोल दे खुद मोहल्ले में पुलिसिंग कर लेंगे. हमें कानून हाथ मे लेना पड़ेगा क्या. हमें पता है कि वर्दी वालो की कोई गलती नहीं है. इनके हाथ बांधे हुए हैं.गलती इनकी नहीं लीडरशिप की है.

Reporter- Amit Yadav

Trending news