जयपुर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती पेपर की लीक होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से विद्यार्थियों में विरोध के स्वर उठने लगे हैं .
Trending Photos
Jaipur: जयपुर में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती पेपर की लीक होने का मामला सामने आया है. जिसके बाद से विद्यार्थियों में विरोध के स्वर उठने लगे हैं . इसमें ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष भरत बेनीवाल के नेतृत्व में चिकित्सा मंत्री के कार्यालय स्वास्थ्य भवन के बाहर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती में हुए, पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन किया गया .
यह भी पढ़ें - सेना भर्ती में टीओडी योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार सेना ने किया हंगामा, कही ये बात
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि, दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ,साथ ही पेपर लीक की जांच निष्पक्षता से एसओजी के जरिए की जानी चाहिए. जागृति विद्या मंदिर की मान्यता रद्द कर नए नकल विरोधी कानून के तहत उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. जो अभ्यर्थी दोषी पाया जाता है तो, उसे इस भर्ती से बाहर निकाल कर उस पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए.
बेनीवाल ने बताया कि, 20 महीने के बाद ऐसा मामले सामने आना चिंताजनक है. प्रशासन सरकार और विभाग किसी को भी इस मामले की भनक तक नहीं लगी. सरकार और जांच एजेंसी एसओजी मामले की निष्पक्षता से जांच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें नहीं तो यह प्रदर्शन बड़ा रूप लेगा.
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें-