Rajasthan Weather Update : मानसून राजस्थान की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अभी मानसून भारत के पूर्वी भाग में बना हुआ है. इस महीने के अंत तक मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update : बिपरजॉय तूफान के विदा होने के साथ ही मानसून के आने के संकेत मिलने लगे हैं. प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत और किसानों को भरपूर पानी देने के लिए मानसून प्रदेश की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. अभी मानसून भारत के पूर्वी भाग में बना हुआ है, बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम विभाग का कहना है कि अगर मौसम की सभी गतिविधियां और परिस्थितियां अनुकूल रही तो, इस महीने के अंत तक मानसून राजस्थान में प्रवेश कर सकता है.
मानसून के करीब आने के कारण प्री-मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. आज से 26 जून तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में येल्लो अलर्ट घोषित किया गया है. बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली जिले को छोड़कर प्रदेश में अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की जा रही है. हर बार की तरह इस बार भी मानसून कोटा संभाग के झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगा.
पश्चिमी राजस्थान में आगामी चार-पांच दिन अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने तथा केवल उत्तरी भागों में छुटपुट हल्की बारिश होने की सम्भावना है। पश्चिमी राज में 27-28 जून से बारिश की गतिविधियों में कुछ स्थानों पर बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) June 21, 2023
आज भी गुलाबी नगरी जयपुर के साथ साथ प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा. मौसम विभाग के अनुसार जैसे-जैसे जून का महीना खत्म होने को होगा, मौसम में और अधिक परिवर्तन देखने को मिलेगा, और जून अंत होते-होते मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है. प्रदेश में लो प्रेशर एरिया बनने से उमस आमजन को परेशान करेगी. प्रदेश में बारिश की बात की जाए तो इस बार भी मौसम विभाग ने प्रदेश में अच्छी बारिश होने के संकेत दिए हैं, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए हैं.
यह भी पढ़ें...
रथ यात्रा की धूम, भगवान जगन्नाथ का रथ खींचने के लिए देशभर से उमड़े श्रद्धालु
Video: रैपर हनी सिंह को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने दी जान से मारने की धमकी